नगर परिषद कार्यालय राजगीर के द्वारा बिना परवाना निर्गत किए हुए एवं निर्धारित शुल्क राशि तय किए बिना ही संवेदक के द्वारा मनमानी तरीके से कुंड क्षेत्र में वसूली जा रही है पार्किंग
News Bihar Tak
April 01, 2025
नगर परिषद कार्यालय राजगीर के द्वारा बिना परवाना निर्गत किए हुए एवं निर्धारित शुल्क राशि तय किए बिना एवं बंदोबस्त पर स्टाम्प शुल्क एवं निबंधन शुल्क दिए बिना गलत तरीके से कुंड क्षेत्र में संवेदक के द्वारा पार्किंग की वसूली शुरू कर दी गई है। नगर परिषद कार्यालय के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है।कि इन संबंधित कार्य पूरा होने के बाद ही कुंड क्षेत्र में पार्किंग की वसूली संवेदक के द्वारा किया जाएगा।लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। संवेदक के द्वारा जो वाहनों से जो पार्किंग वसूली की जा रही है।और इतना ही नहीं उसमें 18% जीएसटी जोड़कर भी लिया जा रहा है। संवेदक के द्वारा अधिक राशि वसूली की जा रही है।और इसको लेकर वाहन चालकों ने काफी नाराजगी भी जाताई।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि इसको जांच करके संबंधित कारवाई संवेदक पर किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नगर परिषद कार्यालय राजगीर के द्वारा बिना परवाना निर्गत किए हुए एवं सैरात बंदोबस्ती पर स्टाम्प शुल्क 6% एवं निबंधन शुल्क 2% राशि देना होता है।और उसके बाद नगर परिषद कार्यालय के द्वारा परवाना निर्गत किया जाता है।फिर नगर परिषद कार्यालय के द्वारा निर्धारित दर पर ही संवेदक के द्वारा पार्किंग शुल्क की राशि वसूली की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभी नगर परिषद कार्यालय के द्वारा परवाना भी निर्गत नहीं किया गया है।और ना ही पार्किंग बसूली का रेट निर्धारित नहीं किया गया है।
और ऐसे में संवेदक के द्वारा पार्किंग की वसूली की जा रही है तो यह गलत है और और संबंधित कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर बस चालक रामदेव प्रसाद ने कहा कि कुंड क्षेत्र में अधिक राशि पार्किंग के रूप वसूला जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय से मांग किया कि नगर परिषद कार्यालय के द्वारा एक निर्धारित राशि तय किया जाए ताकि चालकों को कोई परेशानी नहीं हो। मनमानी तरीके से वसूली नहीं की जाएं। राजगीर पर्यटक स्थल है और यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं ताकि उन्हें भी कोई परेशानी नहीं हो। इस पर प्रशासन एवं उनके वरीय अधिकारियों को भी ध्यान देने की जरूरत है।और संबंधित कार्रवाई किया जाए।
नगर परिषद कार्यालय राजगीर के द्वारा बिना परवाना निर्गत किए हुए एवं निर्धारित शुल्क राशि तय किए बिना ही संवेदक के द्वारा मनमानी तरीके से कुंड क्षेत्र में वसूली जा रही है पार्किंग
Reviewed by News Bihar Tak
on
April 01, 2025
Rating:
