राजगीर में होटल गार्गी ग्रैंड होटल को प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में पर्यटन विभाग ने सील करते हुए अपने कब्जे में लिया


पर्यटन स्थल राजगीर में होटल गार्गी ग्रैंड होटल को प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में पर्यटन विभाग ने सील करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है,यह करवाई अनुमंडल प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी की नियुक्ति कर पुलिस की मौजूदगी में हुई है,सील होने से पहले विभाग के पदाधिकारी और होटल गार्गी ग्रैंड के कर्मी दोनों की मौजूदगी में पूरे होटल की फोटोग्राफी कराई गई,एवं होटल का सारा सामान की गिनती एवं लिस्टिंग भी की गई,पर्यटन विभाग के द्वारा इस होटल को चलाने के लिए यूनिट ऑफ गान्डीव बिल्डर एवं इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड (होटल गौतम बिहार राजगीर) को दिया गया था,और 8 वर्ष पूरा होने के बाद विभाग ने होटल को अपने कब्जे में ले लिया है,

लेकिन होटल संचालक द्वारा परिसंपत्ति खाली अभी तक नहीं की गई गई है,वहीं होटल संचालक के द्वारा जो भी बुकिंग की गई थी वह सभी बुकिंग को रद्द कर दिया गया है,मौके पर उपस्थित पर्यटन विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि होटल को सील कर आज से विभाग अपने कब्जे में ले लिया है, उन्होंने बताया कि जो भी होटल में सामान उन सभी को फोटोग्राफी कराकर सूची बनाई गई है,

इस अवसर पर होटल गार्गी ग्रैंड के डायरेक्टर अरविंद कुमार एवं पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता उदय शंकर चौधरी ने बताया कि विभाग के द्वारा उनके साथ गलत किया जा रहा है,जब होटल उनको 8 साल पूर्व पर्यटन विभाग ने दिया था तो होटल पूरी तरह से जर्जर था उन्होंने लगभग 13 करोड़  रुपए खर्च करके पूरे होटल का मेंटेनेंस कराया था,उसके बाद पूरे होटल को सुंदर तरीके से सजाकर होटल चलाया जा रहा था, वहीं  विभाग के द्वारा जो राशि तय की गई थी वह समय अनुसार उनको प्रतिवर्ष भुगतान भी किया जा रहा था, फिर भी जबरन होटल को खाली कराया जा रहा है,अभी हाई कोर्ट बंद है जिसका इन लोगों ने फायदा उठाया है,

उन्होंने कहा की हाईकोर्ट के रोक के बावजूद भी होटल को खाली कराया जा रहा है, उन्होंने कि हाई कोर्ट को खुलते ही हम लोग जाएंगे और न्याय की गुहार लगायेंगे, उन्होंने कहा कि एकाएक करवाई होने पर हम लोगों का जो भी बुकिंग था बह सभी को रद्द करना पड़ा है,और  हम लोगों को काफी नुकसान हुआ है, वहीं प्रशासन के द्वारा बुधवार को देर शाम तक कार्रवाई की गई है, 

राजगीर में होटल गार्गी ग्रैंड होटल को प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में पर्यटन विभाग ने सील करते हुए अपने कब्जे में लिया राजगीर में होटल गार्गी ग्रैंड होटल को प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में पर्यटन विभाग ने सील करते हुए अपने कब्जे में लिया Reviewed by News Bihar Tak on December 29, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.