राजगीर में हजारों की संख्या में किसानों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग को किया जाम,खाद कालाबाजारी करने का लगाया आरोप


राजगीर में खाद की कालाबाजारी से तंग आकर लगभग 40 गांवों के हजारों की संख्या में किसानों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए राजगीर छबीलापुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया,जाम के उपरांत किसानो ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया,और किसानों ने कई गंभीर आरोप भी लगाए, जाम के कारण राजगीर- छबीलापुर सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा कतार हो गया आवागमन बिल्कुल बंद हो गया आनन-फानन में थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन किसानों का आक्रोश इतना था कि पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और काफी देर बाद किसानों ने जाम को हटाया,

मौके पर किसान सतीश महतो, विनोद महतो,अखिलेश यादव, राज यादव,मोहन कुमार, अरविंद कुमार ,मनोज कुमार, सोनू कुमार, मोहम्मद शमीम खान, मोहम्मद अरशद, राम यादव, राम नारायण महतो, दुखन प्रसाद, अशोक मांझी, फुलवा देवी, मनोरमा देवी, शांति देवी ,कांति देवी, दुखिया देवी, ने किसानों ने बताया कि राजगीर में जिन दुकानदारों को खाद देने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, उन दुकानदारों के द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है,जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी हो रहा है किसानों ने कहा कि किसानों के लिए खाद का निर्धारित रेट 266 रुपए लेकिन किसानों से मनमानी तरीके से 300 से 400 रूपए पैकीट तक लिया जा रहा है,दुकानदारों के द्वारा गलत तरीके से कालाबाजारी कर किसानों को परेशान किया जा रहा है,

हमलोग सुबह से ही आए हुए हैं भूखे प्यासे कई घंटे बीत गए हैं लेकिन हम लोगों को खाद नहीं दिया जा रहा है,किसानों ने कहा कि दुकानदारों के द्वारा कुछ किसानों को देखावा के लिए खाद्य दिया जाता है,और बाद में खाद नहीं होने की बात कह कर खाद देना दुकानदार बंद कर देते हैं,और उसके बाद कालाबाजारी करके मनमानी तरीके से पैसे लेकर लोगों दुकानदारों के द्वारा खाद देने का काम करते हैं, किसानों ने कहा कि एक तरफ फसल और मौसम का माल किसानों को झेलना पड़ता है दूसरी तरफ कालाबाजारी से किसानों को परेशानी होती है,ऐसे में किसान कैसे खेतों में फसल उपजा पाएंगे, किसानों ने कहा कि हम लोगों की समस्याएं कृषि विभाग के पदाधिकारी अनुमंडल प्रशासन एवं संबंधित पदाधिकारी नहीं सुनते हैं,जिसके कारण हम लोग थक हार कर सड़क पर उतरे हैं, किसानों ने कहा कि एक तरफ सरकार और उनके पदाधिकारी कहते हैं कि किसानों की आमदनी दुगनी हो किसानों को हर स्तर से योजनाओं का लाभ एवं मदद दिया जा रहा है,

और दूसरी तरफ किसानों को इस तरह जलील करके तंग किया जाता है, किसानों ने कहा कि कालाबाजारी को सरकार एवं पदाधिकारी रोकने का काम करें,नहीं तो किसान इसी तरह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे, पूरा दिन खा दुकानों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा, किसानों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में किसानों ने खाद की खरीदारी किया,इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जो दुकानदारों के द्वारा कालाबाजारी किया जाएगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,एवं उनका लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि राजकीय प्रखंड क्षेत्र में कुल 28 दुकान है,जिनको लाइसेंस दिया गया है,और वहां से किसान खाद को प्राप्त कर सकते हैं, 

राजगीर में हजारों की संख्या में किसानों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग को किया जाम,खाद कालाबाजारी करने का लगाया आरोप राजगीर में हजारों की संख्या में किसानों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग को किया जाम,खाद कालाबाजारी करने का लगाया आरोप Reviewed by News Bihar Tak on December 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.