दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर पर्यटन स्थल राजगीर में जुटा श्रद्धालुओं का अपार भीड़,प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था


पर्यटन स्थल राजगीर में शारदीय नवरात्र के मौके पर  दुर्गापूजा पंडालों में माता की दर्शन एवं गोदभराई के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।माता की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

खासकर महिलाएं माता की गोद भराई के लिए पूजा पंडालों में पहुंचीं थीं।वहीं मंदिर के व्यवस्थापक बास-बल्ली लगाकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर मंदिर में प्रवेश करा रहे थे।लोग नारियल-चुनरी,धूप, दीप,अगरबत्ती लिए पूजा अर्चना को पहुंच रहे थे। बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।दशहरा पर्व शाति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।बताते हुए चले की शहर के दुर्गा मंदिर के समीप पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई है।शहर के कुंड क्षेत्र,बस स्टैंड, ध्रुवा मोड़, निचली बाजार, रेलवे स्टेशन, ब्लॉक रोड, थाना रोड, हनुमान चौक,नई पोखर मोड़ छबीलापुर रोड,मेन बजार सहित अन्य स्थानों पर पुरे भव्य रूप से पंडाल में की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है,

वहीं प्रशासन के द्वारा सभी पंडालों के पास सुरक्षा बल और विशेष मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके,वहीं कई स्थानों पर भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया,जिसमें कलाकारों के द्वारा मां की गीत एवं भजन की प्रस्तुति हुई, 




 

दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर पर्यटन स्थल राजगीर में जुटा श्रद्धालुओं का अपार भीड़,प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर पर्यटन स्थल राजगीर में जुटा श्रद्धालुओं का अपार भीड़,प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था Reviewed by News Bihar Tak on October 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.