ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप का आयोजन किया गया,कर्नल राजीव बंसल ने कहा:राजगीर व नालंदा के ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर कैडेड अपना ज्ञानवर्धक करें


ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप राजगीर के कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने कहा की राजगीर व नालंदा के इर्द-गिर्द ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर कैडेट अपना ज्ञानवर्धन करें तथा अपनी एडवेंचरस लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं।यह उक्त बातें उन्होंने नवोदय विधालय में बने बेस कैम्प के उद्घाटन के दौरान कहीं इस दौरान उन्होंने ट्रैक के लिए प्रस्तावित स्थलों के बारे में जानकारी भी दीं।

उनहोंने कहा की 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ की ओर से ऑल इंडिया ट्रेकिंग कैंप जारी है,इस अवसर पर गया के ग्रुप कमांडर सह ट्रेकिंग कैम्प के मैनेजर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने कैम्प का निरीक्षण किया है,इस ट्रैकिंग कैंप में आधा दर्जन राज्यों के 350  कैडेट हिस्सा ले रहे है।किसी कारण वश प बंगाल, सिक्किम व लद्दाख के कैडेट इस कैम्प में नही आ सके हैं।

जबकि तय कार्यक्रम में उनकी भी भागीदारी होनी थी।फिलहाल इस ट्रैकिंग कैंप में उड़ीसा निदेशालय ,बिहार एन्ड झारखंड, नार्थ ईस्ट तथा आदि राज्यों के कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।इस अवसर पर कैंप के कमांडेंट 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ के  सीओ कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि यह कैंप 18 अक्टूबर तक चलेगा। कैडेटों के आवासन के लिए मुकम्मल तैयारी की गई है।इस कैंप में कैडेटों को ट्रेकिंग के लिए नालंदा, राजगीर, बोधगया, एवं घोड़ा कटोरा आदि जगहों पर ले जाया जाएगा।

कर्नल बंसल ने बताया कि इस ट्रैकिंग कैंप में कुल 350 कैडेट्स के अलावा 11एनसीसी अधिकारीव 50 की संख्या में जेसीओ,एनसीओ हिस्सा ले रहे हैं।इस अवसर पर डिप्टी  कैम्प मैनेजर ले कर्नल डी अजित कुमार, ट्रेक मैनेजर कर्नल एस एन ठाकुर ,सुब मेजर सिकुर सेबय्या, एएनओ लेफ्टिनेंट राकेश पांडेय, पी मधुकर, जेसीओ ,एनसीओ आदि शामिल थे।

ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप का आयोजन किया गया,कर्नल राजीव बंसल ने कहा:राजगीर व नालंदा के ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर कैडेड अपना ज्ञानवर्धक करें ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप का आयोजन किया गया,कर्नल राजीव बंसल ने कहा:राजगीर व नालंदा के ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर कैडेड अपना ज्ञानवर्धक करें  Reviewed by News Bihar Tak on October 12, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.