राजगीर में कृषि विभाग द्वारा रबी महाअभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,विधान पार्षद रीना यादव ने कहा: पदाधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनें और निदान करें
राजगीर प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग के द्वारा रबी महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद रीना यादव ने किया,इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव,अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कर दिया,इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव ने कहा की किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से काम कर रही है,किसान भाइयों के लिए हर तरह की योजनाएं सरकार ने निकाली है,ताकि किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ सके,
उन्होंने मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों और कर्मीयो को कहा कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं,तो उनके साथ अच्छा व्यवहार करें,उनको डांट फटकार नहीं करें उनकी समस्याओं को सुने और उसको निदान करने का आप लोग पूरा प्रयास करें, सरकार की जो योजनाएं हैं,वह किसानों तक पहुंचे,इसको लेकर आप लोग पूरी तत्परता व ईमानदारी से काम करें,उन्होंने कहा कि बिहार में 80% लोग कृषि पर आधारित है,किसानों की शिकायत रहती है कि उन्हें बीज सही नहीं मिल पाता है,संबंधित पदाधिकारियों व अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर काम करें, उन्होंने किसानों से अपील किया कि खेती करने के लिए नए-नए तकनीकों का आप लोग उपयोग करें जो किसी वैज्ञानिक बताते हैं उनकी बातों को आप लोग अमल करें, इससे आप लोगों का मुनाफा अच्छा खासा और बढेगा,
उन्होंने कहा कि आप लोग रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करें आप लोग जैविक खाद का उपयोग करें,साथ ही सरकार के द्वारा लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग अपने खेत में पोआली को नहीं जलाएं,और दूसरे किसानों को भी जागरूक करें, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चल रही है उसके बारे में किसानों को जानकारी होना बहुत जरूरी है इसलिए कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मी किसानों को जागरूक करने का काम करें, ताकि लोग योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकें, अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा निर्देश दिया कि आप लोग पंचायत और वार्ड एवं गांव स्थल पर जाकर किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने का काम करें, उन्होंने कहा कि सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी गांव मस्तक पर जाकर काम करें, आप लोग किसान चौपाल से सिर्फ खानापूर्ति नहीं करें, किसानों को एक-एक योजनाओं के बारे में ठीक तरह से जानकारी दें,
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने किसानों से पूछा कि आप लोगों के पास किसान सलाहकार जाते हैं कि नहीं तो मौके पर किसानों ने कहा कि किसान सलाहकार किसानों के यहां नहीं आते हैं, अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए,जो भी ड्यूटी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों का है वह इमानदारी पूर्वक काम करें,उनहोंने किसानों से अपील किया कि आप लोग बिचौलियों के झांसे में नहीं आये, मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं किसान जयराम सिंह,रिंकू सिहं,भूषण प्रसाद सहित अन्य किसानों ने मौके पर ही बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय से जो बीज उनको मिला था वह दी ठीक नहीं था,खेतों में ठीक तरह से फसल भी नहीं हुआ है जिसके कारण किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है,और कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी और कर्मी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं,इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, दिनेश प्रसाद सिंह, प्रखंड कृषि लेखापाल अमित कुमार, प्रखंड तकनीक प्रंबधक मनोज कुमार,कृषि समन्वयक राजीव कुमार, कुंदन कुमार, अंजनी कुमार, किसान सलाहकार सत्येंद्र कुमार, ताज अहमद, अनिल चौधरी मोहम्मद ऐहतशाम मलिक, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे,
राजगीर में कृषि विभाग द्वारा रबी महाअभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,विधान पार्षद रीना यादव ने कहा: पदाधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनें और निदान करें
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 27, 2022
Rating:

No comments: