राजगीर में टीवीएस शो रूम से 4 मोटरसाइकिल,हेलमेट नगद सहित सामान ले भागे चोर,पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर मोड़ के पास कोणार्क ऑटोमोबाइल टीवी एस शो रूम से अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात को सुनसान सड़क का फायदा उठा चार मोटर साइकिल उड़ा ले गए। टीवीएस शो रूम के मालिक कन्हैया जी ने बताया कि सुबह सुबह पड़ोसियों ने खबर दी की पीछे शो रूम का दरवाजा खुला हुआ है।जब राजगीर पहुंचे तो देखा कि शो रूम के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है।
शो रूम मालिक कन्हैया जी ने बताया की चोरों ने मुख्य सड़क की ओर लगे सीढ़ी से छत पर आ गए और छत पर लगे गेट के सटे ईट को तोड़कर कुंडी हटाकर सीढ़ी के रास्ते नीचे शो रूम के अंदर प्रवेश कर गए।चोरों ने तीन नई टीवी एस मोटरसाइकिल अपाचे और एक मिस्त्री का पुराना होंडा मोटर साइकिल लेकर पीछे गेट खोलकर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि चोरों ने नगद चौरानवे हजार के अलावा ने सीसीटीवी का डीवीआर, दो हेलमेट,सीपीयू, मॉनिटर भी अपने साथ ले गए।
इधर घटना की सूचना पाकर राजगीर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक पुलिस बल को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।थानाधयक्ष मो मुश्ताक ने बताया कि चोरी के संदर्भ में एफआईआर दर्ज की गई है,और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।वही मुख्य सड़क किनारे हो रहे इस तरह की चोरी की घटना से स्थानीय लोग चिंतित हैं। विदित हो कि बीते कुछ माह में नई पोखर आयुध निर्माणी सड़क में कई घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय लोगो ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
राजगीर में टीवीएस शो रूम से 4 मोटरसाइकिल,हेलमेट नगद सहित सामान ले भागे चोर,पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 16, 2022
Rating:

No comments: