राजगीर में पति ने ही पत्नी को गला दबाकर किया हत्या,मृतक के पिता ने लगाया आरोप,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी


राजगीर थाना क्षेत्र के पिल्खी गांव में पति ने ही पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दिया,मृतक की पहचान पंकज राजवंशी के 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में किया गया है,घटनास्थल पर मौजूद मृतक के पिता रजौली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी विष्णुधारी राजवंशी ने बताया कि उनकी 35 वर्षीय संगीता देवी को उसके पति पंकज राजवंशी ने ही गला दबाकर हत्या कर दिया है,उन्होंने बताया कि शनिवार की रात लगभग 8 बजे के रात में उनकी बेटी संगीता देवी ने उनसे और अपनी मां से फोन पर बातचीत किया था,

उस समय तक सब ठीक-ठाक था,उनकी बेटी ने फोन पर अच्छे तरीके से बातचीत भी किया,और उसके कुछ घंटे बाद ही रात्रि में ससुराल वालों ने फोन किया कि उनकी बेटी को सांप काट लिया है,और मौत हो गई है,और आनन-फानन में पूरे परिवार के सदस्य यहां पहुंचे तो देखा कि घर में ही उनकी बेटी को गला दबाकर हत्या किया गया है,और गले पर निशान भी है,उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस दिया,उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को 10 साल पूर्व पंकज राजवंशी से विवाह किए थे,और इनके छोटे-छोटे तीन बच्चे भी हैं,और अक्सर उनकी बेटी के साथ दमाद मारपीट करता था,और जान मारने की धमकी अक्सर दिया करता था,

उन्होंने बताया कि 20 दिन पूर्व उनकी बेटी दरियापुर आई थी,और उनके दमाद पंकज राजवंशी भी तीन अपने साथियों के साथ दरियापुर भी पहुंच गया था,और वहां भी मेरी बेटी को गोली मारकर हत्या करने का धमकी दे रहा था,इसके द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था,थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है,मृतक के पिता के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है,जिसमें मृतक के पति सहित सात लोगों पर नामजद हत्या का आरोप लगाया गया है,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है,

राजगीर में पति ने ही पत्नी को गला दबाकर किया हत्या,मृतक के पिता ने लगाया आरोप,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी राजगीर में पति ने ही पत्नी को गला दबाकर किया हत्या,मृतक के पिता ने लगाया आरोप,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी Reviewed by News Bihar Tak on October 10, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.