बिहार पुलिस एकाडमी के प्रशिक्षु डीएसपी को आंतकवाद व माओवाद समस्या पर प्रभाव कारी अंकुश लगाने हेतु राजगीर में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया
बिहार पुलिस एकाडमी के 64 वें बैच के प्रशिक्षु डीएसपी को आतंक निरोधक कौशल एवं विस्फोटक विषय वस्तु पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया,यह प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन, प्राचार्य डीआईजी निताशा गुड़िया के मार्गदर्शन में सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकाडमी हैदराबाद के 13 सदस्य विशेष टीम के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया है,
इस अवसर पर प्राचार्य डीआईजी निताशा गुड़िया ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी को आतंक निरोधक कौशल एवं विस्फोटक विषय वस्तु पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है,
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था,और इसका समापन किया गया है,इनहोने बताया की प्रशिक्षण में विशेष रुप से आंतकवाद व माओवाद समस्या पर प्रभाव कारी अंकुश लगाने हेतु प्रशिक्षण दी गई है,
उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों को हर स्तर से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि ड्यूटी में जब जाए तो इन लोगों को कोई परेशानी नहीं हो,बताते हुए चले कि राजगीर के जंगलों और पहाड़ों में भी इन प्रशिक्षु डीएसपी को प्रशिक्षण भी दिया गया है,
बिहार पुलिस एकाडमी के प्रशिक्षु डीएसपी को आंतकवाद व माओवाद समस्या पर प्रभाव कारी अंकुश लगाने हेतु राजगीर में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 07, 2022
Rating:

No comments: