राजगीर में 22 वर्षीय शादीशुदा लड़की का शव पुलिस ने किया बरामद,पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, पुलिस मामले की जांच में जुटी
राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक रोड में स्थित एक मकान से 22 वर्षीय शादीशुदा लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है,मृतक लड़की की पहचान विकास पंडित के 22 वर्षीय पत्नी धर्मशिला कुमारी के रूप में की गई है,लड़की का मायके पटना के संपतचक है,और बताया जाता है कि ढाई साल पूर्व विकास पंडित अपने भाई के साली से ही प्रेम विवाह किया था,घर के वाकी सभी सदस्य बाहर रहते हैं, सिर्फ घर में पति-पत्नी ही रहते थे,वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार,थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद पुलिस वल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं,और पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए,
वहीं जिस कमरे में लड़की सोती थी,उस कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा हुआ था,पुलिस ने लड़की का शव घर के आंगन में रखें चौकी पर पड़ा हुआ अवस्था में प्राप्त किया है,लड़की के गले पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं है,साथ ही शरीर पर कोई जख्म का निशान भी नहीं मिला है,और नहीं सुसाइड का कोई सबूत पुलिस को मौके पर मिली है,मौके पर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों स्तर से जांच पड़ताल कर रही है,मृतक के पति विकास पंडित को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,
घटना के बाद मोहल्ले में हडकंप मच गया है,मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची है,और चौकी पर लड़की का शव पड़ा हुआ पाया गया,घर का मुख्य दरवाजा बंद था,लेकिन गली से जो घर में आने वाला रास्ता था वो खुला हुआ था,जिस कमरे में लड़की रहती है,उसका कमरे का भी दरवाजा टूटा हुआ था,और कमरे में रखे सामान बिखरा हुआ है,पूछताछ के दौरान पता चला है,
घटना के कुछ घंटे पूर्व दोनों में झगड़ा भी हुआ था,डीएसपी ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है,तव इसका पति भी आया है,डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है,उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है,और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगा,उन्होंने कहा कि पति को हिरासत में लिया गया है,और पूछताछ किया जा रहा है,
राजगीर में 22 वर्षीय शादीशुदा लड़की का शव पुलिस ने किया बरामद,पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 19, 2022
Rating:

No comments: