पुलिस ने राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान के पास छापेमारी करते हुए जाली नोट के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान के पास छापेमारी करते हुए जाली नोट के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
राजगीर।।
पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र के अजातशत्रु किला मैदान के पास छापेमारी करते हुए जाली नोट के साथ पांच अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट के अंतर्राज्यीय तस्कर जाली नोट का बड़ा खेप लेकर आए हुए हैं,और राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की गई है।यह जाली नोट के तस्कर देश के कई राज्यों में जाली नोट खपाने का काम करते थे,डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए जाली नोट तस्करों के पास से 100 एवं 200 सौ के 40 हजार 4 सौ रूपए बरामद किये गये है।
इसके अलावा इनके पास से विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल फोन, दो पैन कार्ड एवं एक आधार कार्ड मिला है,डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जाली नोट तस्करों का एक ग्रुप अजातशत्रु किला मैदान में लेन-देन करने वाला है,इसके बाद पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की गई है,
गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के रामपुर कला थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर गांव निवासी शिवम मिश्रा,उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला स्थित इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव निवासी मोहम्मद फरहान,बिहार के नालंदा जिला हरनौत थाना क्षेत्र के मुढारी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार,मुढारी गांव निवासी सहजानंद पांडेय उर्फ बाबा वर्तमान पता हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव,नूरसराय थाना क्षेत्र के कारण बीघा गांव निवासी प्रेम रौशन शामिल हैं,डीएसपी ने बताया कि इन लोगों को जेल भेज दिया गया है,

No comments: