राजगीर के पंडितपुर गांव में 3 सगे भाई झांसा देकर 2 साल से कर रहे थे देश भर में ठगी,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार


पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में छापेमारी कर तीन सगे भाइयों द्वारा ठगी की दुकान चलाने का खुलासा किया है,मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार किया है,जबकी एक फरार होने में सफल रहा, बताते हुए चले कि यह साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी लोग फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर फेसबुक, व्हाट्सएप ,पेटीएम सहित अन्य चीजों का उपयोग करके ऑनलाइन ठगी का काम करता था।

इन अपराधियों के द्वारा धनी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और धनी इंस्टेंट पर्सनल लोन के द्वारा सिर्फ आधारकार्ड और पैन कार्ड देने पर लोन मंजूर कर फ्री में आसान किस्तों में लोन देने का प्रचार करता था,और जो ग्राहक लोन लेने के लिए फोन करता है,उससे लोन की राशि,पैसा वापस करने का किश्त और बयाज कबपर्सेंटेज तय करने के बाद  बड़ी चालाकी से उसका पैन और आधार कार्ड फोटो अकाउंट डिटेल्स मांगा कर लोन मंजूर होने का फर्जी अप्रूवल लेटर भेजकर उसमें अप्रूवल लेटर भेजकर उसमें प्रोसेसिंग के रुप में लीगल चार्ज जिसे रिफंडेबल बता कर झांसे में लेकर आसानी से 1200 से 2500 रुपया मोबाइल पेटीएम पर पर मांगा कर ठगी करता है और ग्राहक का मोबाइल ब्लैक लिस्ट कर देता है।

और साथ ही विश्वाश दिलाने के लिए कंपनी के ऑफिस का फर्जी फोटो वीडियो भी देता था। और मामला को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  प्रदीप कुमार के नेतृत्व में राजगीर थानाध्यक्ष, मो0 मुश्ताक के द्वारा पंडितपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो साइबर अपराधी पिंटू कुमार और टिंकू कुमार दोनो पिता स्व0 सिद्धेश्वर प्रसाद को राजगीर के पंडितपूर गांव से गिरफ्तार किया गया है,थाना प्रभारी

राजगीर के पंडितपुर गांव में 3 सगे भाई झांसा देकर 2 साल से कर रहे थे देश भर में ठगी,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार राजगीर के पंडितपुर गांव में 3 सगे भाई झांसा देकर 2 साल से कर रहे थे देश भर में ठगी,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार Reviewed by News Bihar Tak on September 25, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.