शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक दिवस पर डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक भारती को किया सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक दिवस पर डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक भारती को किया सम्मानित
नगरनौसा।।
शिक्षक दिवस के मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगरनौसा +2 उच्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भारती को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंट देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक भारती ने कहा कि यह सम्मान विद्यालय के बच्चों का सम्मान है. उन्हें यह जो सम्मान मिला है स्कूल के बच्चों को समर्पित करते हैं।क्योंकि बच्चे जब सफल होते हैं तभी शिक्षक सफल होते हैं। बच्चे सफल हुए हैं, तभी उन्हें यह सम्मान मिला है।
यह सम्मान मिलने से वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से शिक्षक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं।भारती ने कहा कि नई पीढ़ी के शिक्षकों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को काम धैर्य पूर्वक बच्चों को बेहतर ज्ञान देने की कोशिश करना है।सम्मान पाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक भारती के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

No comments: