पुलिस ने राजगीर में छापेमारी करते हुए बालू लदा 3 ट्रक और स्कॉर्पियो के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार, फर्जी चालान और नंबर प्लेट से बालू के अवैध धंधे का हुआ खुलासा-बालू माफियाओं में हुआ हड़कंप
पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोड़ के पास विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है,मौके पर बालू लदा तीन ट्रक व स्कॉर्पियो के साथ मौके पर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है,पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है,बालू तस्करों के द्वारा गया जिले से अवैध रूप से बालू का उठाव कर बेगूसराय जिला ले जाया जा रहा था,और वहां बालू अधिक कीमत में तस्करों के द्वारा बेचा जाता, थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि अवैध चोरी का बालू लदा 3 ट्रक और एक स्कॉर्पियो के साथ मौके पर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है,
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नवादा जिला के सोढीपुर गांव निवासी चालक पप्पू सिंह,कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी विजेंद्र कुमार,गंगापुर गांव निवासी गुड्डू कुमार, कटौना गांव निवासी दिनेश कुमार,और सैदी गांव निवासी सत्यम कुमार शामिल है,थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा संबंधित कार्रवाई करते हुए इन सभी को जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी ने बताया की इन बालू तस्करों के द्वारा एक चालान का कई फर्जी चालान कॉपी कर और ट्रक में मूल चलान वाला रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर पुलिस और खनन विभाग को चकमा देकर चोरी का अवैध बालू का तस्करी करने वाला है यह लोग गिरोह है,
उन्होंने बताया कि फर्जी चालान के साथ-साथ ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट भी पाया गया है,उन्होंने कहा कि एक चालान से दूसरा फर्जी चालान बनाकर एवं ट्रक पर फर्जी नंबर पलेट लगाकर स्कॉर्पियो से ट्रक के आगे-आगे पासिंग कर गया से बालू उठाव कर बेगूसराय ले जाया जा रहा था,कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली उसके आधार पर कार्रवाई की गई है,
थाना प्रभारी ने बताया यह लोग अंतर जिला बालू तस्कर है,फर्जी चालान के माध्यम से यह लोग बालू का उठाव कर मोटी कमाई करता है,साथ ही ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाकर चलता है,ताकि लोग पुलिस एवं खनन विभाग को चकमा दे सकें,उनहोंने बताया कि पुलिस नालंदा नवादा के सीमावर्ती स्थलों पर विशेष रूप से निगरानी कर छापेमारी कर रही है,ताकि बालू तस्करों के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया जा सके,
पुलिस ने राजगीर में छापेमारी करते हुए बालू लदा 3 ट्रक और स्कॉर्पियो के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार, फर्जी चालान और नंबर प्लेट से बालू के अवैध धंधे का हुआ खुलासा-बालू माफियाओं में हुआ हड़कंप
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 20, 2022
Rating:

No comments: