राजकीय डिग्री कॉलेज राजगीर में हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया,प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा:हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं
राजकीय डिग्री कॉलेज राजगीर में हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया,प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा:हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान है
राजगीर।।
राजकीय डिग्री कॉलेज राजगीर में हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा, मुख्य अतिथि व नव नालंदा महाविहार के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एएच. के. तिवारी,कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्पणा ,सहायक प्राध्यापक डॉ शशि भूषण पांडे , डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ हैदर ,डॉ धीरेंद्र उपाध्याय व अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ हरेकृष्ण तिवारी ने हिंदी दिवस के महत्व एवं उसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि हिंदी विभिन्न बोलियों का समूह है और यह किसी भी अन्य भाषा से कम समृद्ध नहीं है। इसके पास शब्दों का विशाल भंडार है और एक लंबी विरासत है। संस्कृत से विकसित होकर पाली प्राकृत अपभ्रंश होते हुए हिंदी आज यहां तक पहुंची है यह जन जन की भाषा है भले ही इसे राजकाज की भाषा के रूप में पूर्ण रूप से ना अपनाया गया हो किंतु जनता के बीच भाषा व्यावहारिक रूप से प्रचलित है।वहीं मौके पर प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा कि भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को हर साल मनाया जाता है। दुनिया में हिंदी भाषा चौथी सबसे अधिक बोली जाने भाषा है। भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली, लिखी व पढ़ी जाती है। 14 सितंबर 1953 को पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया,
उन्होंने कहा कि हिंदी राष्ट्र होने की वजह से भारत को हिन्दुस्तान कहा जाता है।साथ ही डॉ सिन्हा ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए कहा कि हिंदी जीवन जीने की एक शैली है। वह देश का प्राण है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान है।मौके पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ अर्पणा ने हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज भी हम भाषा के मामलों में परतंत्र हैं ।हमें अपने मातृभाषा हिंदी अपनाकर पूर्ण स्वतंत्र होने की आवश्यकता है ,तभी हमारे देश की पूर्ण उन्नति संभव है ।आपको बताते चलें कि हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का जैसे भाषण ,निबन्ध आदि का आयोजन किया गया,जिसमें भाषण व निबंध में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्र -छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,
साथ ही वैसे छात्र -छात्रा जो इन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों बनें थे,उन सभी को भी प्रमाण पत्र दिया गया,इस अवसर पर डॉ शशि भूषण पांडे ,डॉ कामना ,डॉ अर्पणा ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ धीरेंद्र उपाध्याय ,डॉ हैदर , अनुपम कुमार ,राजीव कुमार,अभिषेक कुमार ,डॉ राजीव कुमार,सूरज कुमार,नीरो राजवंशी,मनोज कुमार ,ऋतिविक आर्यन ,कुंदन कुमार,इशिता कुमारी ,सौरभ कुमार ,प्रियंका कुमारी ,मोहनी अग्रवाल ,कोसुम कुमारी,अभिषेक कुमार ,गोलू कुमार विक्की कुमार राजाराम रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

No comments: