राजगीर के तीन लोगों की डेंगू से हुई मौत,अब तक एक सौ से अधिक लोग आ चुके हैं चपेट में
राजगीर।।
पर्यटन स्थल राजगीर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी गति से फैल रहा है,अब तक 100 से अधिक लोग इसके चपेट में आ चुके हैं,वही डेंगू की चपेट में आने से 3 लोगों की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत भी हो चुकी है, प्रतिदिन दर्जनों डेंगू से पीड़ित लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है,काफी संख्या में लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में राजगीर, बिहारशरीफ, पटना सहित दूसरे राज्यों में भी कई लोगों को गंभीर अवस्था में ले जाकर इलाज कराया जा रहा है,पुरुष, महिलाएं ,छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध लोग भी इसके चपेट में आ रहें हैं,राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के गली मोहल्लों एवं पर्यटक स्थलों पर इतनी गंदगी है जिसके कारण कीड़े मकोड़े और कई प्रकार के मच्छर काफी उत्पन्न हो गए हैं जिसके कारण काटने से लोग डेंगू के शिकार हो रहें हैं,
वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं इनके अन्य कर्मियों के कान में जूं तक नहीं जा रहा है,और काफी लापरवाही बरत रहे हैं,जबकि डीएम लगातार राजगीर पहुंचकर इन लोगों को कड़े फटकार भी लगा रहे हैं,और डीएम के कड़े फटकार को भी यह लोग नजरअंदाज करके चल रहे हैं, सबलपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के 15 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार की मौत डेंगू की चपेट मे आने से हो गया है,कई दिनों से डेंगू की चपेट में आने से काफी तबीयत खराब हो गया था,और राजगीर से इनको रेफर कर दिया गया था,और पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था,और इलाज के दौरान मौत हो गई है,
वहीं की मौत की खबर सुनकर इनकी माता विभा देवी का भी तबीयत काफी खराब हो गया है,और उनका इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,मृतक के परिजनों ने बताया कि डेंगू के चपेट में आने से सुधांशु कुमार की मौत हुई है,इसी प्रकार राजगीर उपाध्याय टोला निवासी नियोजित शिक्षक चौबीस वर्षीय अश्विनी कुमार उपाध्याय डेंगू बीमारी से लड़ते हुए अपने जीवन को हार गए।और एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगो ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उनके नारदीगंज विद्यालय में ही उलटी की शिकायत हुई, जांचोप्रांत डेंगू की पुष्टि हुई और बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनकी हालत और बिगड़ती गई।परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई में इलाज करवाया और उनकी मौत हो गई,वहीं वार्ड संख्या 11 से नवीन प्रसाद के 11वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की मौत डेंगू की चपेट में आने से निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पटना में हुई है,वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ते देख लोगों में काफी हड़कंप मच गया है,वही काफी संख्या में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं,डेंगू की चपेट में आने के बाद लोग सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक दौड़ लगा रहे हैं,
देखा जाए तो राजगीर नगर परिषद के कई क्षेत्रों में डेंगू का खतरा काफी बढ़ा है।विगत कुछ दिनों में डेंगू के कई मरीज निजी एवं सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।तेज बुखार,बदन दर्द, सर एवम जोड़ो में दर्द की शिकायते शहर में बढ़ गई है।सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिको में मरीजों की संख्या में बेहताशा बढोत्तरी हुआ है।डेंगू के मरीजों के पलेटलेट घटने की लगातार शिकायते आ रही हैं,डीएम के लगातार दिशा निर्देश के बावजूद भी राजगीर नगर परिषद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉकिंग ठीक तरह से कहीं भी करवाई नहीं जा रही है,सिर्फ कागज पर ही खानापूर्ति दिख रही है,नगर परिषद कार्यालय के द्वारा प्रतिमाह 50 लाख रुपए साफ सफाई के नाम पर खर्च करती है,साफ सफाई के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एक एजेंसी भी बाहर किया गया है,करोड़ों रूपये के कई मशीन लाए गए हैं,लेकिन यह करोड़ों रुपए के मशीन नगर परिषद कार्यालय में शोभा का वस्तु बना हुआ है, जिस दिन इस को नगर परिषद के पदाधिकारी खरीद कर लाए हैं,उस दिन से एक दिन भी इसका उपयोग में नहीं किया गया है,साफ सफाई के नाम पर कार्यपालक पदाधिकारी एवं इनके संबंधित कर्मी बिल्कुल चुप्पी साधे हुए रहते हैं,दो दिन पूर्व भी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कनीय अभियंता,एवं इनके अन्य कर्मियों को कड़े फटकार लगा चुके हैं,साथ ही साथ एवं स्थानीय लोगों ने भी जिलाधिकारी से इन लोगों के बारे में शिकायत भी की गई थी,ताकि हालात में सुधार आ सके,लेकिन इन पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर अभी भी कोई फर्क नहीं पड़ा है,
राजगीर बस स्टैंड, जेपी चौक, पटेल चौक ,धुर्वा मोर, हनुमान चौक गिरियक रोड, ब्लॉक रोड, अनुमंडल रोड, थाना रोड, अंबेडकर चौक, कुंड क्षेत्र, राजगीर- गया रोड, राजगीर बिहारशरीफ रोड,सूरजकुंड, ब्रह्मकुंड क्षेत्र, गुरु नानक शीतल कुंड के पास, विरायतन रोड,निचली बाजार, गुलजारबाग,सहित नगर परिषद के विस्तारित गांवों में काफी कचरा एवं गंदगी दिख रहा है, गंदगी के कारण काफी बदबू भी दे रहा है, जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है, साथ ही ज्यादा गंदगी रहने के कारण आज यह घटना को देखने को मिल रहा है,इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि डॉक्टर के देखरेख में सभी मरीजों का इलाज ठीक तरह से चल रहा है,और जो स्वस्थ हो रहें हैं उन्हें घर भी भेजा जा रहा है,और लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है,

No comments: