राजगीर में डेंगू मुक्त महाअभियान का शुभारंभ किया गया,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा: गंदगी नहीं फैलाए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें
राजगीर में डेंगू मुक्त महाअभियान का शुभारंभ किया गया,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा: गंदगी नहीं फैलाए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें
राजगीर।।
अनुमंडल कार्यालय राजगीर में जिला प्रशासन के द्वारा डेंगू मुक्त महाअभियान का शुभारंभ किया गया,और इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जिला पदाधिकारी शशांक शुंभकर ने हरी झंडी दिखाकर फोगिंग तथा एन्टी लार्वा स्प्रे दल को रवाना किया,और इसके माध्यम से नगर के सभी वार्डों तथा प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा स्प्रे कराया जाएगा,मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि डेंगू से रोकथाम के लिए छिड़काव कराया जा रहा है,एवं साफ-सफाई का भी कार्य किया जा रहा है,उसके बाद भी यह मामले आएं हैं,उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग गंदगी नहीं फैलाए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें, आज नए-नए बीमारी उत्पन्न हो रहे हैं,
मंत्री ने कहा कि कोरोना से ठीक तरह से उवरे नहीं और यह प्रकोप बढ़ रहा है,लोगों को विशेष रुप से ध्यान देना होगा, हमें जागरूक रहना होगा तभी हम इससे मुक्त हो पाएंगे, और हमें सफलता मिलेगी, इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि राजगीर से डेंगू के रोकथाम हेतु महाभियान की शुरुआत हुई।जिले के सभी नगर निकाय के कर्मियों को राजगीर के सभी वार्डों तथा प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा स्प्रे करने के लिये वार्ड आबंटित किये गए हैं,
राजगीर के सभी वार्डों तथा पंचायत क्षेत्रों में फॉगिंग तथा स्प्रे का कार्य करेगें।आज से शुरू हुआ यह महाभियान अगले 3-4 दिनों तक चलेगा।लोगों में डेंगू से बचाव की जानकारी देने के लिए माइक लगी वाहनों को घुमाया जा रहा है।नुक्कड़ नाटक की टोली से भी जन-जागरूकता फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा कीहर वार्ड में कम से कम 2 फॉगिंग कर्मी तथा 2 एन्टी लार्वा स्प्रे कर्मी को कार्य में लगाया गया है।डेंगू फैलाने बाले मच्छर के लार्वा को खत्म करने के लिये हरेक छोटे-बड़े जल-जमाव में गंबूसिया मछली को छोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है।डेंगू से पीड़ित लोगों में मच्छरदानी का भी वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव,अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा, डीएसपी प्रदीप कुमार ,सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता मनजीत कुमार, सहायक समाहर्ता अनिल बसाक, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे,प्रशासन के द्वारा शनिवार को फॉगिंग कार्य में 50 कर्मी,एन्टी लार्वा स्प्रे कार्य में 62 कर्मी तथा चूना/ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव में 58 कर्मी लगाए गए,

No comments: