राजगीर प्रखंड कार्यालय से जदयू नेता की बाइक हुई चोरी,थाने में कराई गई शिकायत दर्ज,एक महीने के दौरान तीन बाइक की हुई है,चोरी
राजगीर प्रखंड कार्यालय में इन दिनों बाइक की चोरी की घटना काफी बढ़ गई है,इस महिने में प्रखंड कार्यालय से तिसरी बाइक चोरी हो चुकी है,और प्रशासनिक स्तर पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,इस बार प्रखंड कार्यालय से माली टोला निवासी जदयू नेता प्रदीप मलाकार की बाइक की चोरी हुई है,मौके पर जदयू नेता प्रदीप मलाकार ने बताया की वह प्रखंड कार्यालय में अपना बाइक लगाकर औफिस में काम से गयें हुए थे,
और जब कुछ देर बाद बाहर निकले तो उनकी बाइक वहाँ से चोरी हो चुकी थी,काफी खोजबीन के वावजूद भी बाइक नहीं मिला तो बाइक चोरी की घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है,वहीं लगतार की चोरी की घटना से लोगों में काफी हड़कंप मच गया है,वहीं यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है,इसके पुर्व प्रखंड कार्यालय में ही पदस्थापित पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार की बाइक एवं गरौर पंचायत के वार्ड सदस्य बुलेट यादव की बाइक भी चोरी हुई है,लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई करवाई नहीं की गई है,
राजगीर प्रखंड कार्यालय से जदयू नेता की बाइक हुई चोरी,थाने में कराई गई शिकायत दर्ज,एक महीने के दौरान तीन बाइक की हुई है,चोरी
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 03, 2022
Rating:

No comments: