ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का तीसरा अधिवेशन राजगीर में आयोजित किया गया,अधिवेशन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया गया


ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का तीसरा अधिवेशन राजगीर में आयोजित किया गया है, इस अधिवेशन का उद्घाटन यूनियन के अध्यक्ष डीके पांडे,महामंत्री एन एन पी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया,इस अधिवेशन में युनियन के महासचिव एन एन पी श्रीवास्तव ने कहा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का तीसरा अधिवेशन आयोजित किया गया है,इस अधिवेशन में कर्मचारियों की विशेष समस्याओं के ऊपर चर्चा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारत सरकार रेलवे के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करें,जो हमारी मांगे हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो यूनियन के द्वारा रेलवे के चक्का को जाम कार बड़ा आंदोलन किया जाएगा,उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर यूनियन के द्वारा डीआरएम कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन भी किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को लागू करें विभाग में जो पद खाली है उसको जल्द से जल्द भरें,

महामंत्री ने कहा कि देश में 5 लाख कर्मचारी संविदा पर बहाल है,सरकार जल्द से जल्द उसको नियमित करने का काम करें, उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे लोग बेरोजगारी पर विशेष रूप से ध्यान दें, विभाग में इतना पद खाली है लेकिन इसको भरा नहीं जा रहा है, उन्होंने कहा कि आज कर्मचारियों के लिए रेलवे आवास ठीक तरह से नहीं है,और ना ही मेडिकल की सुविधा मिलती है,और ना ही सुरक्षा,उन्होंने कहा कि आज देख लीजिए बड़े बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा रहे हैं,सरकार सिर्फ निजी करण पर ध्यान दे रही है,महामंत्री ने कहा कि सरकार की गलत इरादों का हर संभव यूनियन विरोध करेगा,

इस अवसर पर प्रदीप कुमार ,दिलीप कुमार,अनिल कुमार गुप्ता, श्याम शंकर सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, सुधांशु कुमार निराला, नीरज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, चंद्र भूषण प्रसाद, दिलीप कुमार, विकास कुमार सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार पांडेय, मो. अहमद, सुरेन्द्र राम, सुजीत कुमार, कुमार गौरव, अमित कुमार, अनिल कुमार, जन्मेजय, गौरव, इन्द्रदेव राय, अभय कुमार सहित अन्य मौजूद थे। वहीं ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के तीन सालों के लिए संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव पर्यवेक्षक सह मनोनित कार्यकारिणी अध्यक्ष एमएसडी मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। इसमें प्रदीप कुमार का शाखा का नया अध्यक्ष तो स्टेशन प्रबंधक चन्द्रभूषण सिन्हा को संगठन मंत्री चुना गया।

इसके अलावा संगठन पदाधिकारियों में दीलिप कुमार को कार्यकारिणी अध्यक्ष, आरएन हेम्ब्रम व पंकज कुमार को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता को शाखा सचिव, चन्द्रशेखर प्रसाद को संयुक्त सचिव, सुधांशु कुमार निराला व नीरज कुमार सिन्हा को सहायक सचिव, श्याम शंकर प्रसाद व चन्द्रभूषण सिन्हा को संगठन मंत्री, विकास कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं शाखा पार्षदों में अमित कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार पांडेय, मो. अहमद, सुरेन्द्र राम, सुजीत कुमार, कुमार गौरव, अमित कुमार, अनिल कुमार, जन्मेजय, गौरव, इन्द्रदेव राय, अभय कुमार शामिल हैं।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का तीसरा अधिवेशन राजगीर में आयोजित किया गया,अधिवेशन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया गया ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का तीसरा अधिवेशन राजगीर में आयोजित किया गया,अधिवेशन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया गया Reviewed by News Bihar Tak on December 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.