जिलाधिकारी शशांक शुभंकर राजगीर पहुंचकर सरस्वती नदी एवं कुंड का किया निरीक्षण,संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सरस्वती नदी के जीर्णोद्वार के लिए दिये कई दिशा- निर्देश


राजगीर में सरस्वती नदी की साफ सफाई और कुंड एवं घाट का जीर्णोद्धार, कुण्ड क्षेत्र में  श्रद्धालुओं के लिए शेड का निर्माण आदि कराया जाएगा।इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय पंडा समिति  के सदस्यों के साथ स्थल निरीक्षण किया।इन कार्यों को लेकर पंडा समिति के सदस्यों से भी सुझाव लिया गया तथा उन सुझावों पर अमल का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।

सरस्वती नदी की सफाई एवं कुंड घाट का जीर्णोद्धार कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाएगा।प्रारंभिक प्राक्कलन तैयार किया गया है।दिए गए सुझावों को समाहित करते हुए प्राक्कलन में आवश्यक संशोधन करने का निदेश दिया गया।

सरस्वती कुंड के दोनों ओर दीवारों पर टाइल्स, सीढ़ी में सैंड स्टोन, आरती प्लेटफॉर्म को चौड़ा करते हुए सैंडस्टोन लगाने, दोनों तरफ लाइट पोस्ट आदि लगाने हेतु कार्रवाई की जाएगी।कुंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर, स्थानीय पंडा समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर राजगीर पहुंचकर सरस्वती नदी एवं कुंड का किया निरीक्षण,संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सरस्वती नदी के जीर्णोद्वार के लिए दिये कई दिशा- निर्देश जिलाधिकारी शशांक शुभंकर राजगीर पहुंचकर सरस्वती नदी एवं कुंड का किया निरीक्षण,संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सरस्वती नदी के जीर्णोद्वार के लिए दिये कई दिशा- निर्देश Reviewed by News Bihar Tak on December 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.