पुलिस ने राजगीर क्षेत्र की कृपाबीघा गांव में छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,हथियार बनाने का उपकरण,अर्ध निर्मित हथियार,जिंदा कारतूस और खोखा हुआ बरामद
पुलिस ने राजगीर क्षेत्र की कृपाबीघा गांव में छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,हथियार बनाने का उपकरण,अर्ध निर्मित हथियार,जिंदा कारतूस और खोखा हुआ बरामद
राजगीर।।
राजगीर थाना पुलिस ने विशेष टीम बनाकर कृपा बीघा गांव में छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है,पुलिस की छापेमारी में हथियार बनाने का उपकरण,अर्ध निर्मित हथियार,जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है,
राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुंड क्षेत्र में शराब के नशे में जिरायन पर थाना सारे निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था,और उसकी मोबाइल में जांच पड़ताल की गई तो का हथियार बनाने का उपकरण का तस्वीर देखने को मिला, पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल करते हुए उसके निशानदेही पर कृपाबीघा गांव में स्थित संजय विश्कर्मा कि घर में छापेमारी की गई तो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है,छापेमारी में हथियार बनाने का उपकरण, अर्ध निर्मित हथियार, दो जिंदा कारतूस, एक दर्जनदर्जन खोखा सहित अन्य हथियार से जुड़े सामग्री बरामद किया गया है,
थाना प्रभारी ने बताया कि अमित कुमार और संजय विश्वकर्मा दोनों मिलकर हथियार बनाने का काम करता था, उन्होंने बताया कि अमित कुमार को जेल भेज दिया गया है,और संजय विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,
पुलिस ने राजगीर क्षेत्र की कृपाबीघा गांव में छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,हथियार बनाने का उपकरण,अर्ध निर्मित हथियार,जिंदा कारतूस और खोखा हुआ बरामद
Reviewed by News Bihar Tak
on
February 20, 2022
Rating:
No comments: