धूमधाम से मना आरबीएस जोन स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा,सांसद कौशलेंद्र कुमार हुए शामिल
चंडी बाईपास के टीवीएस शोरूम के पास स्थित आरबीएस जोन स्कूल का दूसरा वार्षिक महोत्सव बड़ी धूम.धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी,चंडी नगरपंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन,स्कूल के निर्देशक रणविजय सिंह एवं प्रधानाध्यापक विभा सिन्हा ने संयुक्त रूप से मिल फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जेके सागर ने किया।इस दौरान विद्यालय के नौनिहालों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिसे लोगों ने खूब सराहा।मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्रों और स्कूल प्रबंधन को संबोधित करते हुए कहा की इसी तरह बच्चों को प्रोत्साहन मिलते रहने से इन्हें आगे की ओर बढ़ने की ललक बढ़ती है।
साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सहित अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका दिया जाता है। इससे छात्रों को आगे चल कर इसका फायदा मिलेगा।साथ ही रणविजय सिंह ने सभी छात्रों को अच्छी तरह पढ़ाई करने के लिए कहे यदि पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो बताए।उन्होंने अभिभावकों को।संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा नवोदय,नेतरहाट,सैनिक,सिमुरतल्ला आवासीय विद्यालय की भी तैयारी कराया जाता है।संस्थान का एक छात्र अंकित कुमार का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ।इस मौके पर समाजसेवी प्रेम कुमार सिन्हा,स्कूल के डायरेक्टर रणविजय सिंह,प्रधानाध्यापक विभा सिन्हा,,शिक्षक कन्हैया कुमार, कंचन कुमारी, भवानी कुमारी, सोनम कुमारी, अंकिता कुमारी, चांदनी कुमारी, करण कुमार, विशाल कुमार,पीयूष कुमार, अनुष्का कुमारी, शिमरन कुमारी, आलोक कुमार, सुरजीत कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित थे।
धूमधाम से मना आरबीएस जोन स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा,सांसद कौशलेंद्र कुमार हुए शामिल
Reviewed by News Bihar Tak
on
March 26, 2023
Rating:

No comments: