केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु सिपाही ट्रेड्समैन का दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन,दिलाई गई शपथ
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में 51वे बैच के प्रशिक्षु सिपाही ट्रेड्समैन का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कमाण्डेंट मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा नवारक्षियों को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर कमाण्डेंट मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि मेरे समक्ष ये 61 सिपाही ट्रेड्समैन आज अपने तन-मन से देश के कर्तव्य पथ पर समर्पित हो रहे हैं।
इस ऐतिहासिक घड़ी के मौके पर मैं इन जवानों को हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं इन नवारक्षियों के अभिभावकों तथा इस प्रशिक्षण संस्थान के समस्त अधिकारियों तथा प्रशिक्षकों को भी बधाई देता हूँ जिन्होने इन्हें प्रशिक्षण की कसौटी पर कसकर कुंदन रूपी सैनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।उन्होंने कहा कि नवारक्षियों आप आज जिस राजगीर, नालन्दा की धरती से पास आउट हो रहे हैं।ये भूमि बड़ी ऐतिहासिक और पावन रही हैं।
भगवान महावीर व गौतम बुद्ध की कर्म व धर्म स्थली रही हैं तो सशक्त मगध साम्राजय की राजधानी भी रही हैं। वीरों और महात्माओं की इस भूमि पर प्रशिक्षण करना अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण व गौरव की बात हैं।और इस मंगल बेला में, मैं आपको स्मरण दिलाना चाहता हूँ कि अब आप सामान्य जन की श्रेणी से निकलकर सैनिक की विशिष्ट श्रेणी में प्रविष्ट कर गए हैं तथा आप अब देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने तथा कर्तव्य की वेदी पर खड़ा उतरने के लिए हमेशा प्रस्तुत रहेगें। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सौपें गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा,ईमानदारी व दृढता से करेगें।
इस अवसर पर उप कमांडेंट फिरोज अली, नील कमल भारद्वाज, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार, सहायक कमांडेंट हरे राम, अमित कुमार, चंदन कुमार तिवारी , विनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु सिपाही ट्रेड्समैन का दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन,दिलाई गई शपथ
Reviewed by News Bihar Tak
on
June 20, 2023
Rating:

No comments: