अनंता कोचिंग सेंटर ,कृष्णा कॉलोनी राजगीर के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, डायरेक्टर ओंकार कुमार ने जताया खुशी।
अनंता कोचिंग सेंटर ,कृष्णा कॉलोनी राजगीर के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।इसको लेकर अनंता कोचिंग सेंटर के संचालक एवं शिक्षक काफी खुश हैं।वहीं छात्र छात्राओं ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनम कुमारी 448 ,दीपा पटेल 417,कल्पना कुमारी 414, सुगंधा कुमारी 413, करिश्मा कुमारी 413,सानिया पटेल 411, ओमकार कुमार 406 भविष्य कुमार 403,धनजीत कुमार 401,संध्या कुमारी 384,अंजली कुमारी 373,श्याम कुमार 372,प्रिया भारती 370,
बबिता कुमारी 370, विद्या भूषण कुमार 357,पंकज कुमार 357,मुकेश कुमार 357,राजा बाबू 357, निशा कुमारी 354,पुष्पा कुमारी 354, केशव कुमार 350, अन्नी कुमारी 348,निशा रानी 343, अमित कुमार 341, रौशनी राजपूत 340 सहित बहुत सारे छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास होकर अपने माता पिता एवं शिक्षक गणों का मान सम्मान बढ़ाया है। इन छात्र एवं छात्राओं को कोचिंग के डायरेक्टर ओंकार कुमार ने उन लोगों को बहुत-बहुत बधाई दिए और यह भी आशीर्वाद दिए कि वह आगे भी अपने इलाके का नाम रोशन करते रहे ।उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कोचिंग के सभी शिक्षक गण ने भी उन छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दिए।
अनंता कोचिंग सेंटर ,कृष्णा कॉलोनी राजगीर के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, डायरेक्टर ओंकार कुमार ने जताया खुशी।
Reviewed by News Bihar Tak
on
March 24, 2024
Rating:

No comments: