विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थल राजगीर में 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का होगा आयोजन-एबीटीओ सेक्रेटरी डाक्टर कौलेश कुमार
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थल राजगीर में 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का आयोजन इंडिया टूरिज्म, एबीटीओ एवं अन्य संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबीटीओ के सेक्रेटरी डाक्टर कौलेश कुमार ने बताया कि राजगीर में पहली बार तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का आयोजन इंडिया टूरिज्म, एबीटीओ एवं एवं अन्य संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के कई राज्यों के साथ कई देशों के पर्यटन से जुड़े लोग शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में एक उच्च स्तरीय मंच के रूप में कार्य करेगा, जिस पर अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों (टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंसियां, होटल ऑपरेटर, निवेशक, पर्यटन अधिकारी और अन्य हितधारक) को राष्ट्रीय यात्रा उद्योग के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक कौशल किशोर, विधान पार्षद रीना यादव एवं इंडिया टूरिज्म के अधिकारी शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। देश विदेश से आने वाली प्रतिनिधियों के रहने एवं भोजन, भ्रमण सिर्फ सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि मगध संगोष्ठी में पर्यटन के पहलुओं, विशेष रूप से भगवान कृष्ण और महाभारत सर्किट तथा नीतियों, सरकारी पहलों और योजनाओं पर आमंत्रितों और प्रतिभागियों के बीच चर्चा के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे
।इस आयोजन का उद्देश्य बिहार, भारत और इसके आसपास के क्षेत्रों को उचित प्रचार और प्रसार देना है, ताकि पर्यटन हितधारकों,सेवा प्रदाताओं को इस क्षेत्र के विविध आकर्षणों और प्रस्तुतियों से परिचित कराया जा सके, ताकि वे प्राचीन शहर राजगीर या मगध की प्राचीन राजधानी, जहां इतिहास आध्यात्मिकता से मिलता है, की खोज कर सकें,राजगीर की सांस्कृतिक समृद्धि और ऐतिहासिक महत्व में डूब सकें और इस जीवंत गंतव्य में परंपरा और आध्यात्मिकता की झलक पा सकें।उन्होंने कहा खेंपो उगेन नामग्याल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय मठ निकाय, भूटान की शाही सरकार के प्रतिनिधि भी संगोष्ठी में विशेष विदेशी अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रबंधक के.एन. झा , राजेश कुमार,अरुण कुमार ओझा , डाक्टर प्रवीण कुमार, प्रदुम्न कुमार, सुधीर उपाध्याय हित अन्य लोग उपस्थित थे।
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थल राजगीर में 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का होगा आयोजन-एबीटीओ सेक्रेटरी डाक्टर कौलेश कुमार
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 15, 2024
Rating:

No comments: