दीपनगर बाईपास स्थित नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का किया गया उद्घाटन-अधिवक्ता डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने कहा: इस तरह के रिसोर्ट से देसी एवं विदेशी पर्यटकों को भी ठहरने में काफी सहूलियत मिलेगी


नालंदा जिले के दीपनगर बाईपास स्थित नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का  बिहार विरासत विकास समिति के   निदेशक  डॉक्टर सुजीत  नयन ,  मानित विश्वविद्यालय नव  नालंदा महाविहार के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रभूषण मिश्रा ,प्रोफेसर विश्वजीत कुमार,प्रोफेसर, दीपांकर लामा, प्रोफेसर श्रीकांत सिंह, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे अधिवक्ता नागेंद्र सिंह सत्येंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर  संयुक्त रूप से भव्य उद्घाटन किया।

अतिथियों का  अभिषेक रंजन, कर्मवीर कुमार ने अंगवस्त्र  व माला पहनकर स्वागत किया।मंच  का संचालन अधिवक्ता डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने की । मौके पर डॉ सुजीत नयन ने कहा कि नालंदा जिले के एकमात्र इस तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नालंदा हेरिटेज वाटिका का आज शुभारंभ हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा आज शहर से गांव  स्तर तक इसकी काफी आवश्यकता हो गई है।

प्रोफेसर चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि नालंदा एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है इस तरह के रिसोर्ट से देसी- विदेशी पर्यटकों को भी ठहरने में  काफी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर लोक गायक भैया अजीत व कोलकाता के कलाकारों के द्वारा भव्य जागरण की प्रस्तुति  दी गई l मौके पर परफेक्ट मैरिज हॉल के प्रबंधक रामस्वरूप प्रसाद ,राजगीर स्टेशन के पूर्व प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा , विजय शर्मा , संजय सिंह, अवधेश प्रसाद, सुबोध सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश भंते, रमेश कुमार पान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l

दीपनगर बाईपास स्थित नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का किया गया उद्घाटन-अधिवक्ता डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने कहा: इस तरह के रिसोर्ट से देसी एवं विदेशी पर्यटकों को भी ठहरने में काफी सहूलियत मिलेगी दीपनगर बाईपास स्थित नालंदा हेरिटेज वाटिका (रिजॉर्ट) का किया गया उद्घाटन-अधिवक्ता डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने कहा: इस तरह के रिसोर्ट से देसी एवं विदेशी पर्यटकों को भी ठहरने में काफी सहूलियत मिलेगी Reviewed by News Bihar Tak on October 14, 2024 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.