पूर्व वार्ड सदस्य रामप्रवेश पाल ने एसपी से मिलकर चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का किया मांग-घटना में शामिल आरोपियों पर अभी तक नहीं हुई है कार्रवाई
पुर्व वार्ड सदस्य रामप्रवेश पाल अपनी पत्नी के साथ नालंदा एसपी भरत सोनी से मिलकर उनको लिखित आवेदन दिया है।और उन्होंने मांग किया है कि उनके घर में हुई चोरी की घटना में शामिल आरोपियों पर कड़े करवाई हों।वही मौके पर एसपी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। पूर्व वार्ड सदस्य रामप्रवेश पाल ने बताया कि हमारे घर में चोरी की घटना हुई है और राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद भी आरोपियों पर स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।घटना में जो शामिल आरोपी हैं।अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं और हम लोगों को कई तरह की धमकियां भी देने का काम कर रहे हैं जिसके कारण हम लोग पूरा परिवार में काफी भय व्याप्त है। उन्होंने बताया कि करवाई नहीं होने पर हमलोग थक हारकर एसपी कार्यालय में पहुंचकर आवेदन दिया है।
ताकि आरोपियों पर कड़े करवाई हो। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगीर थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर गांव में परिवार के साथ शादी में पटना गए पूर्व वार्ड सदस्य के बंद घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरों ने बंद घर में छत के माध्यम से घर में प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कमरे में रखे पेटी, अटैची, का ताला तोड़कर जेवरात नगद रुपए एवं घर में रखे अन्य समानो की चोरी कर ली गई है।और इस चोरी की घटना से पीड़ित परिवार को 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
पूर्व वार्ड सदस्य रामप्रवेश पाल ने एसपी से मिलकर चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का किया मांग-घटना में शामिल आरोपियों पर अभी तक नहीं हुई है कार्रवाई
Reviewed by News Bihar Tak
on
December 10, 2024
Rating:

No comments: