बॉर्डर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में झारखंड का रहा दबदबा-कार्यक्रम में झारखंड,बिहार,उत्तर प्रदेश एवं बेस्ट बंगाल से पांच-पांच सदस्ययी प्रतिभागी पहुंची थे।
असम के कोकराझार में नेहरू युवा केंद्र(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय बॉर्डर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में झारखंड का दबदबा रहा।कार्यक्रम 4 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड, बिहार,उत्तर प्रदेश एवं बेस्ट बंगाल से पांच-पांच सदस्यीय प्रतिभागी पहुंची थे।इस कार्यक्रम में दुमका से सुमंत मंडल, संदीप कुमार मंडल, राहुल कुमार सिंह, भारती कुमारी, रितु कुमारी आये प्रतिभागियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया।इस मौके पर झारखंड से आये प्रतिभागियों ने झारखंड के परिचय को गीत के माध्यम से प्रस्तुत कर दिखाया।इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र कोकराझार के डीबाईओ हिमांशु कुमार ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति से जोड़ना है।यह कार्यक्रम एक अनूठा मंच है जिसके माध्यम से न केवल सीमावर्ती क्षेत्र के युवा एकसाथ आते हैं बल्कि सांस्कृतिक दूरियां भी घटती हैं, जिससे एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक बल मिलता है।कार्यक्रम विभिन्न राज्यों से भाग लेने आए युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है।
जिसके माध्यम से वे चर्चाओं में भाग लेते हुए अपने अनुभवों को साझा कर सकते हैं तथा एक दूसरे से सीख सकते हैं।सीमावर्ती राज्य होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी एक विशेष स्थान है।कार्यक्रम के तहत युवाओं के लिए विकसित भारत और अन्य सामाजिक विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किया गया,जिनमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों से संवाद किया।कार्यक्रम में कोकराझार का बोडो कल्चर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।मौके पर कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सरलपाड़ा,ट्री गार्डन आदि स्थलों का भ्रमण भी करवाया गया।कार्यक्रम में खास तौर पर बोडोलैंड ट्ररीटोरिल काउंसलिंग (बीटीसी)जो असम के चार जिलों (बक्सा,चिरान, ऊदालगुरि एवं कोकराझार)को जोड़कर बनाया गया है।उसके संस्कृति,भाषा,व्यवहार,परंपराएं एवं खान-पान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।इस कार्यक्रम में बिहार से अभय नंदन पांडेय,धर्मेंद्र कुमार, सिंटू कुमार, अमन वर्मा,अरुणोदय मिश्रा बेस्ट बंगाल से वीरेंद्र नाथ कर्मकार, पापाई गोइंन,शयनदिप दास गुप्ता,पायल गोराई, शवनम मुस्तारी खातुन, उत्तर प्रदेश से आयुष सैनी,मानसी नामदेव,अंशु सैनी,वंश चौधरी, गौतम कुमार ने अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
बॉर्डर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में झारखंड का रहा दबदबा-कार्यक्रम में झारखंड,बिहार,उत्तर प्रदेश एवं बेस्ट बंगाल से पांच-पांच सदस्ययी प्रतिभागी पहुंची थे।
Reviewed by News Bihar Tak
on
January 09, 2025
Rating:

No comments: