नालंदा थाना क्षेत्र के खारपर गांव में रविवार की दो नाबालिग दोस्तों ने माउजर से सिर में गोली मार युकक की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस भाग रहे दोनों नाबालिगों को रेलवे स्टेशन के पास से निरूद्ध कर ली थी। मृतक सब्बैत गांव निवासी मंसूर आलम का 19 वर्षीय पुत्र अलमास है।नहाते हुए नग्न वीडियो वायरल करने की खुत्रस में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।मौके से पुलिस माउजर व कारतूस बरामद की थी।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया एक आरोपी ने खुलासा किया कि उसके मामा मकसूद आलम का पुत्र हारफिज अरमान घर में हथियार छिपाकर रखते हैं। उनका हथियार चोरी कर उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस टीम छापेमारी कर अरमान के घर से एक कट्टा, एक मैगजीन, एक लोहे का पंजा, 41 कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की। छापेमारी टीम में नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जमादार धर्मनाथ राय समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
चोरी के माउजर से नाबालिगों ने की थी हत्या,पुलिस ने किया जप्त
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 10, 2023
Rating:

No comments: