आयुध निर्माणी नालंदा द्वारा राजगीर में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,महाप्रबंधक एनके अग्रवाल हुए शामिल
आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रबंधक एनके अग्रवाल की नेतृत्व में निर्माणी के गेट नम्बर एक के समीप स्थित रसलपुर गांव सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शिक्षक,ग्रामवासी एवं निर्माणी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा गांव के क्षेत्र में सफाई करते हुए गांव के लोगों से स्वच्छ परिवेश रखने की अपील की और भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों और महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक दायित्व है।
इसे अपनी जीवनशैली बनाकर ही हम इस अभियान को सफल बना सकते हैं।उन्होंने कहा जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारी सभ्यता एवं स्वास्थ्य से है।खान एवं पान में स्वच्छता रहने से शरीर स्वस्थ रहता है।घरों के आसपास, सड़कों, नालियों, पोखरों, नदियों आदि में गन्दगी न फैलने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है।और रोग भी नहीं फैलते हैं, जल एवं वायु में भी शुद्धता रहती है।वहीं सघन साफ सफाई कार्यक्रम के साथ विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। निर्माणी प्रशासन ने इस दौरान अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से उत्पादन अनुभाग के अनेक स्थलों पर भी सफाई अभियान आयोजित किया।और लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया।
आयुध निर्माणी नालंदा द्वारा राजगीर में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,महाप्रबंधक एनके अग्रवाल हुए शामिल
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 06, 2023
Rating:

No comments: