एसपी अशोक कुमार मिश्रा ने राजगीर डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो अलग-अलग हुए लूटपाट की घटनाओं का किया उद्भेदन,घटना में शामिल दो आरोपी लूट के सामान के साथ गिरफ्तार
एसपी अशोक कुमार मिश्रा ने राजगीर डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो अलग-अलग हुए लूटपाट की घटनाओं का किया उद्भेदन,घटना में शामिल दो आरोपी लूट के सामान के साथ गिरफ्तार
राजगीर।।
नालंदा एसपी अशोक कुमार मिश्रा ने राजगीर डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो अलग-अलग हुए लूटपाट की घटनाओं का उद्भेदन किया है,जिसमें 9 मई को बेन थाना अंतर्गत ग्राम सौरे स्थित सीएसपी सेंटर की संचालिका रीना कुमारी अपने घर बाॅसवन विगहा से अपना सीएसपी सेंटर जा रही थी।उसी क्रम में बेन-नांलदा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित तालाब के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने रीना कुमारी को पिस्टल का भय दिखाकर एक काला रंग के बैग में रखा डेल कंपनी का लैपटॉप, एक कैश बुक रजिस्टर, दो चेक बुक,मोटोरोला कम्पनी का मोबाईल एवं सैमसंग का मोबाईल रखा हुआ था।साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, दो कस्टमर का चेक बुक, 10 पासबुक,ऑफिस का चाबी, फिंगरप्रिंट, और 1 लाख 70 हजार रुपया नगद लूटपाट की घटना घटित हुई थी। और इस मामले को लेकर बेन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।वही नालंदा थाना अंतर्गत 4 अप्रैल को स्वर्ण व्यवसाई रोहित कुमार ग्राम सौरे से अपना आभूषण का दुकान बंद कर अपने घर दीपनगर जाने के क्रम में नालंदा थाना अंतर्गत राधेबिगहा पुल से करीब 50 मीटर पहले मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर दुकान का संग्रह किया हुआ 5 से 6 हजार रुपया नगद, सोने का बजरंगबली का लॉकेट,10 ग्राम सोने का कान वाली की लूटपाट की गई थी।और जिसके आधार पर नालंदा थाने में केस दर्ज किया गया।
एसपी ने बताया कि इस दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कांड के उद्भेदन हेतु एसआईटी का गठन किया गया।जिसमें मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान एवं एसआईटी टीम की तत्परता से उक्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया गया जिसमें दोनों कांडो में सम्मिलित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।एवं दोनों कांडो में लूटी गई सामानो को भी बरामद किया गया।एवं कांड अनुसंधान अंतर्गत इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में मरसुआ गांव अविनाश कुमार चौधरी,और रामाबिगहा गांव निवासी छोटु केवट उर्फ अक्षय कुमार शामिल है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश कुमार चौधरी के यहां से एक देसी कट्टा, सोने का एक बजरंगबली का लॉकेट, एक काला ब्लू रंग का 220 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का बरामद किया गया है।इसी प्रकार छोटु केवट उर्फ अक्षय कुमार के यहां से एक डेल कंपनी का लैपटॉप,अंगूठा में लगाने वाला फिंगरप्रिंट, काला रंग का माउस, एक लैपटॉप चार्जर एवं एक मोटोरोला कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है।एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में शामिल राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, नालंदा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, बेन थाना अध्यक्ष जय किशन कुमार, एवं डीआईयू टिम के साथ नालंदा थाना एवं बेन थाना के पुलिस बल शामिल थे।

No comments: