राजगीर के वेलौर गांव के पास ईट भट्ठा पर अचानक दीवार गिरने से एक महिला की हुई मौत,तीन लोग घायल,पुलिस थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
राजगीर के वेलौर गांव के पास ईट भट्ठा पर अचानक दीवार गिरने से एक महिला की हुई मौत,तीन लोग घायल,पुलिस थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
राजगीर।।
राजगीर थाना क्षेत्र के वेलौर गांव के पास बाबा ईट भट्टा पर अचानक दीवार गिरने से चार लोग दीवार के नीचे चप गए,जिसमें मौके पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है,और 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं,जिसको इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
वहीं मृतक की पहचान चंद्रशेखर नगर गांव निवासी रामजी मांझी के 25 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है,वहीं घायल लोगों में चंद्रशेखर नगर निवासी फुट्टू कुमारी,पवन कुमार,और पवन मांझी के रूप में किया गया है,हम आपको बता दें कि घटना के बाद ईट भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया,और घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, लगभग 400 के संख्या में अधिक वहां लेबर मजदूर थे लोग इधर-उधर भागने लगे,
वहीं घटना की सूचना पाकर राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है,मौके पर मजदूरों ने हम लोगों से यहां जबरन काम कराया जाता है,और ठीक तरह से हम लोगों का पैसा भी नहीं दिया जाता है,एक साल पुर्व भी इसी तरह दिवार से चपकर एक युवक की मौत हो गई थी।इस अवसर पर का राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ईट भट्टा के मालिक के ऊपर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई की जा रही है।
राजगीर के वेलौर गांव के पास ईट भट्ठा पर अचानक दीवार गिरने से एक महिला की हुई मौत,तीन लोग घायल,पुलिस थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
Reviewed by News Bihar Tak
on
May 19, 2022
Rating:

No comments: