आदर्श सूर्या क्लब तीनि लोदीपुर के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,बच्चों को सम्मानित भी किया गया

January 29, 2023


नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत आदर्श सूर्या क्लब तीनि लोदीपुर के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर शुक्रवार के संध्या  क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्लब के सचिव सह वार्ड नंबर 4 के सचिव अभय नंदन पांडेय,क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार ने संजयुक्त रूप से मिल दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर अभय नंदन पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से गांव में छिपे हुए प्रतिभाओं में निखार आता है।

क्विज प्रतियोगिता के लिए दो ग्रुप बनाया गया जिसमें ग्रुप ए से प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी,द्वितीय स्थान पर निशा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक रहा वहीं ग्रुप बी से प्रथम स्थान पर अनुराग कुमार ,द्वितीय स्थान पर सन्नी राज एवं तृतीय स्थान पर अनुरोध कुमार रहा। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया इस मौके पर अयोध्या राम,प्रभात कुमार,संदीप कुमार,मनिंदर कुमार,कमलेश मांझी,अमन कुमार,अजय कुमार, सन्नी कुमार,अमरजीत कुमार, साहिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आदर्श सूर्या क्लब तीनि लोदीपुर के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,बच्चों को सम्मानित भी किया गया आदर्श सूर्या क्लब तीनि लोदीपुर के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,बच्चों को सम्मानित भी किया गया Reviewed by News Bihar Tak on January 29, 2023 Rating: 5

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठाती मां सरस्वती की पूजा सीनेट शिक्षण संस्थान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम एवं निष्ठापूर्वक की गयी

January 27, 2023


बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठाती मां सरस्वती की पूजा नगरनौसा स्थित सीनेट शिक्षण संस्थान में  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम एवं निष्ठापूर्वक की गयी।इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया।पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था।

हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे।निर्धारित समय में पंडितों द्वारा पूजा संपन्न करवाते ही श्रद्धालुओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित की और सरस्वती मां से मन्नतें मांगी। मां की मधुर गीत और जयकारा की गूंज से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।मौके पर निरंजन पासवान,निक्की कुमारी, साधना कुमारी,राहुल कुमार, आयुष कुमार,अविनाश कुमार,रिजवान,गुड्डू कुमार,नवतम कुमार आदि उपस्थित थे।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठाती मां सरस्वती की पूजा सीनेट शिक्षण संस्थान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम एवं निष्ठापूर्वक की गयी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठाती मां सरस्वती की पूजा सीनेट शिक्षण संस्थान में  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम एवं निष्ठापूर्वक की गयी Reviewed by News Bihar Tak on January 27, 2023 Rating: 5

इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,मनरेगा से जलवायू अनुकूल एवं टिकाऊ योजना का होगा निर्माण

January 24, 2023


इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का उदघाटन UNDP के NRM विशेषज्ञ डॉo कृष्ण मुरारी, संतोष कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी इस्लामपुर, Change Alliance पटना से सौरभ मोहंता एवं ICRG नालंदा DC गणेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।प्रशिक्षक डॉo मुरारी ने प्रषिक्षण में जलवायु अनुकूल टिकाऊ योजना हो जिससे ग्राम पंचायत में समुदाय के लिए आजीविका साधन का निर्माण के लिए तकनीकी ज्ञान देकर प्रतिभागियों को समझ स्थापित किया।जिससे कृषि को बढ़ावा के लिए आहार, तालाब, पाइन एवं वृक्षरोपण का काम हो सके।

कार्यक्रम पदाधिकरी संतोष कुमार ने अपने टीम को आदेशित किया कि हमलोगों को ICRG के मार्गदर्शन से कार्यों को आगे बढ़ाकर लोगों के लिए आजीविका का साधन खड़ा करना होगा ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर काम मिल सके। परियोजना कोर्डिनेटर सौरभ मोहांता ने ICRG नालंदा क्षेत्र में चयनित प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त परिचय कराया।प्रशिक्षन में  DC नालंदा गणेश प्रसाद ने सभी अतिथियों को स्वागत किया और जन प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए, कार्यों एवं विकास के माध्यम से आदर्श पंचायत बनाने के लिए संयुक्त रूप से सभी का मिलकर काम करने के लिए उत्प्रेरित किया। प्रषिक्षण में ग्राम पंचायत राज मुखिया महमुदा, पचलोवा, रानीपुर एवं कई वार्ड सदस्य JE, PTA, PRS एवं CC बुद्ध प्रिय गौतम, जितेन्द्र चौधरी, मोo शमसाद आलम सहित 40 लोग उपस्थित थे।अंत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को कलस्टर कोर्डिनेटर बुद्ध प्रिये गौतम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,मनरेगा से जलवायू अनुकूल एवं टिकाऊ योजना का होगा निर्माण इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,मनरेगा से जलवायू अनुकूल एवं टिकाऊ योजना का होगा निर्माण Reviewed by News Bihar Tak on January 24, 2023 Rating: 5

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जाहिर किया और जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश

January 24, 2023


नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर के विज्ञान विषयों, भूगोल विभाग और बीसीए की प्रयोगशालाओं तथा कॉलेज पुस्तकालय का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र,उच्च शिक्षा निदेशक डा. रेखा कुमारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कॉलेज में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर भी नाराजगी जाहिर किया।मंत्री ने कहा कि जिन किताबों की पढ़ाई लिखाई यहां नहीं होनी है।उन किताबों की भी ग़लत तरीके से खरीदारी की गई है।जो यह गलत है और जिन लोगों के द्वारा यह किताब की खरीदारी की गई है,उनके ऊपर करवाई करते हुए, उतना पैसे उनके वेतन से कटौती किया जाए।

और उन पैसों से बच्चों के लिए नए जरुरत से जुड़ी किताबों की खरीदारी किया जाए।उन्होंने कहा कि इस तरह का जो गड़बड़ी करता है,उन लोगों पर प्रिंसिपल को ध्यान देना चाहिए था।वहीं गलत कार्यों को लेकर भी मौके पर उपस्थित,उच्च शिक्षा निदेशक डा. रेखा कुमारी को भी संबंधित इसकी जांच पर और कार्रवाई करने का आदेश उन्होंने दिया है,मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई अनुशासन ही नहीं दिखाई देता है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य कराया गया था,ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। लेकिन स्थापना काल इतने दिनों के बाद यहां पुस्तकालय का उद्घाटन हो रहा है।

इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक डा. रेखा कुमारी इसी जिला के निवासी हैं।और यह कॉलेज और आगे कैसे बढ़े वह भी पूरी तरह से ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति तो नहीं आए हैं।और आते तों और कई विषयों पर बातचीत होती।बच्चों को पूरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले सरकार का यही उद्देश्य।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा, किसान कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता,डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह,डॉक्टर परमहंस,डॉ नुसरत जहां,डॉक्टर गोपाल शरण सिंह, डा.राहुल प्रसाद, डा.हैदर, डा.कामना, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वहीं मौके पर कौलेज में किये गये गलत तरीके से बहाली का भी मुद्दा लोगों ने उठाया।और कार्रवाई की मांग की गई।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जाहिर किया और जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जाहिर किया और जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश Reviewed by News Bihar Tak on January 24, 2023 Rating: 5

बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु डीएसपी का दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन,डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी हुए शामिल

January 22, 2023


राजगीर स्थीत बिहार पुलिस अकादमी मे 64 वां बेंच के 34 प्रशिक्षु डीएसपी जिसमें एक प्रशिक्षु जिला समादेष्टा, एवं 34 प्रशिक्षुओं में 14 महिला एवं 20 पुरुष शामिल है।जिनका दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी शामिल हुए।और परेड की सलामी ली।इस अवसर पर अकादमी के प्राचार्य डीआईजी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारीयों को राष्ट्रीय ध्वज और अकादमी ध्वज के तले कर्तव्य और निष्ठा का शपथ दिलाया।

इस अवसर पर डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि आपने आज जो शपथ लिया है।इन बातों को ड्यूटी कार्यकाल में याद रखेंगे।और काम को करेंगे।आज आप लोग पास आउट होकर यहां से निकल रहे हैं,आप बिहार पुलिस के एक लीडर के रूप में यहां से जा रहे हैं।डीजीपी ने कहा कि आप अपने आप को इस योग बनाएं कि हर समस्याओं का निदान कर सके,आप जब फील्ड में जाएंगे तो वहां से विपरीत चीजों को देखेंगे,लेकिन बुनियादी यही होगा, उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है आम नागरिकों को रक्षा करना और जानमाल की सुरक्षा प्रदान करना,

डीजीपी ने कहा कि वर्दी पहनना आसान है,लेकिन उसके कर्तव्य को निर्वहन करना बहुत कठिन है,उन्होंने कहा कि आपको डर कर न्याय नहीं करना है,आपको पूरी निडर होकर एवं पूरी इमानदारी से न्याय करना है,डीजीपी ने कहा कि आप में आत्मबल होना चाहिए,उन्होंने कहा कि या नौकरी कार्यालय में बैठने वाला नहीं है, पुलिसिंग जमीन पर होता है,आप जमीन पर उतर कर काम करेंगे और सिद्धांत बनाकर काम करेंगे, उन्होंने कहा कि आप को न्याय प्रिय रहना है,चुकी न्याय का पहला सिढी पुलिस है,यंग ऑफिसर ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सोचते रहते हैं,कि हमें बढ़िया जगह पोस्टिंग होनी चाहिए, लेकिन आप पोस्टिंग पर ध्यान मत दीजिए आप जहां भी जाइए आप अच्छा काम करिए, आपका पोस्टिंग महत्वपूर्ण नहीं है आपका काम महत्वपूर्ण है, आप आम नागरिकों की बातों को सुनिए उनकी समस्याओं का निदान कीजिए,

डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ अकादमी के रूप में चुना गया है,लेकिन अब हम लोगों को इस अकादमी को भारत का सर्वश्रेष्ठ अकादमी का दर्जा दिलाना है,और इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि इस पर काम तेज गति से पूरा करें, डीजीपी ने कहा कि आपका चयन बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी के रूप में हुआ है। पुलिस का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण तथा सेवा भाव का है। समाज को पुलिस से काफी अपेक्षाएं हैं।आपको उनपर खड़ा उतरना है। हर कठिन एवं विषम परिस्थितियों में आपको चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस का कार्य एक तरफ जहाँ आतंकवाद,नक्सलवाद एवं संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करना है तो दूसरी ओर समाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जो कानून तैयार किये गये हैं,उनका अनुपालन कराते हुए समाज में शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखना है।

वर्तमान परिपेक्ष्य में अपराध के बदलते स्वरूप को देखते हुए साईबर अपराध, ऑन-लाइन ठगी, सोशल मीडिया इत्यादि से संबंधित अपराधों का उद्भेदन करना पुलिस के सामने एक नई चुनौती है।आपको अपने जीवन में यंत्रण एवं सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा तथा दिन-ब-दिन अपराध अनुसंधान कार्यों में उपयोग होने वाले नवीन तकनीकों से अद्यत्न रहना होगा। इस अवसर पर डीजीपी के द्वारा द्वारा ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पदाधिकारियों को को सम्मानित किया।जिसमे प्रथम पुरस्कार के रुप में मुख्यमंत्री का रिवाल्वर पिस्टल पदक के रूप में दिलीप कुमार, एवं पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन पदक साजन कुमार, पुलिस महानिदेशक का रैतिक तलवार पदक के रूप में अजीत कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर के रूप में जया कुमारी को सम्मानित किया गया।

बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु डीएसपी का दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन,डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी हुए शामिल बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु डीएसपी का दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन,डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी हुए शामिल Reviewed by News Bihar Tak on January 22, 2023 Rating: 5

नालंदा विश्वविद्यालय में पद्मविभूषण और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद डॉ. सोनल मानसिंह का हुआ कार्यक्रम

January 13, 2023


नालंदा विश्वविद्यालय में पद्मविभूषण और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद डॉ. सोनल मानसिंह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कुलपति के निमंत्रण पर उनका आगमन विश्वविद्यालय हुआ और सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में "द रोल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (म्यूजिक एंड डांस) इन शेपिंग इंडियन कॉन्शसनेस" शीर्षक से उन्होंने एक व्याख्यान दिया।

उनके साथ आए शिष्यों ने "शिव-शक्ति" व “कालिया दमन” पर आधारित  नृत्य प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था। इस अवसर पर डॉ. सोनल मानसिंह ने कहा कि "उन्हे नालंदा भ्रमण की लंबे समय से प्रतीक्षा  थी जो आज पूरी  हुई "। शिक्षा और संस्कृति की इस पावन भूमि के गौरवशाली अतीत और सभ्यतागत संबंधों को याद करते उन्होंने विश्वविद्यालय के इस नए अवतार की सराहना की।

नालंदा के हरित परिसर और शैक्षणिक कार्यक्रमों से प्रभावित होकर उन्होंने विश्वविद्यालय के पुनरुद्धार में कुलपति प्रो. सुनैना सिंह के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में नालंदा का हरित परिसर और शैक्षणिक कार्यक्रम अन्य विश्वविद्यालयों अनुकरणीय होगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो सुनैना सिंह ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में कहा सदियों से नालंदा ज्ञान का प्रतीक रहा है जिसने विद्वानों को आकर्षित किया।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि "शास्त्रीय प्रदर्शन कलाएँ हजारों वर्षों से इस देश का हिस्सा रही हैं। वर्तमान नालंदा भी अपने छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज की दुनिया में कला का मानवीय प्रभाव सबसे महत्वपूर्ण है।विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 32 देशों के छात्र इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कलाओं के सूक्ष्म पहलुओं को व्याख्यायित करने वाले डॉ. सोनल मानसिंह के व्याख्यान और नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। 

नालंदा विश्वविद्यालय में पद्मविभूषण और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद डॉ. सोनल मानसिंह का हुआ कार्यक्रम नालंदा विश्वविद्यालय में पद्मविभूषण और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद डॉ. सोनल मानसिंह का हुआ कार्यक्रम Reviewed by News Bihar Tak on January 13, 2023 Rating: 5

राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया

January 09, 2023


राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के 70 चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डीएसपी प्रदीप कुमार ने आवश्यक दिशा निर्दश देते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना कम होगी।उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है। ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा। डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में असमाजिक तत्वों, अपराधियों व शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें एवं उनकी सूचना तुरंत अपने पदाधिकारी को दें।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने- अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे।डीएसपी ने कहा कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद पर भी विशेष रूप से आप लोग ध्यान दें,जो क्षेत्र में गड़बड़ी करता है,उसकी सूचना तुरंत थाने में दें,उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्यौहार को लेकर भी आप लोग अलर्ट रहें,क्षेत्र में जो बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं,उसपर विशेष रूप से ध्यान रखें, 

राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया Reviewed by News Bihar Tak on January 09, 2023 Rating: 5

Subscribe Us

Powered by Blogger.