गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जाहिर किया और जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर के विज्ञान विषयों, भूगोल विभाग और बीसीए की प्रयोगशालाओं तथा कॉलेज पुस्तकालय का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र,उच्च शिक्षा निदेशक डा. रेखा कुमारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कॉलेज में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर भी नाराजगी जाहिर किया।मंत्री ने कहा कि जिन किताबों की पढ़ाई लिखाई यहां नहीं होनी है।उन किताबों की भी ग़लत तरीके से खरीदारी की गई है।जो यह गलत है और जिन लोगों के द्वारा यह किताब की खरीदारी की गई है,उनके ऊपर करवाई करते हुए, उतना पैसे उनके वेतन से कटौती किया जाए।
और उन पैसों से बच्चों के लिए नए जरुरत से जुड़ी किताबों की खरीदारी किया जाए।उन्होंने कहा कि इस तरह का जो गड़बड़ी करता है,उन लोगों पर प्रिंसिपल को ध्यान देना चाहिए था।वहीं गलत कार्यों को लेकर भी मौके पर उपस्थित,उच्च शिक्षा निदेशक डा. रेखा कुमारी को भी संबंधित इसकी जांच पर और कार्रवाई करने का आदेश उन्होंने दिया है,मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई अनुशासन ही नहीं दिखाई देता है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य कराया गया था,ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। लेकिन स्थापना काल इतने दिनों के बाद यहां पुस्तकालय का उद्घाटन हो रहा है।
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक डा. रेखा कुमारी इसी जिला के निवासी हैं।और यह कॉलेज और आगे कैसे बढ़े वह भी पूरी तरह से ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति तो नहीं आए हैं।और आते तों और कई विषयों पर बातचीत होती।बच्चों को पूरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले सरकार का यही उद्देश्य।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा, किसान कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता,डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह,डॉक्टर परमहंस,डॉ नुसरत जहां,डॉक्टर गोपाल शरण सिंह, डा.राहुल प्रसाद, डा.हैदर, डा.कामना, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वहीं मौके पर कौलेज में किये गये गलत तरीके से बहाली का भी मुद्दा लोगों ने उठाया।और कार्रवाई की मांग की गई।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में हो रहे कई गलत कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जाहिर किया और जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश
Reviewed by News Bihar Tak
on
January 24, 2023
Rating:

No comments: