राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया


राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के 70 चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डीएसपी प्रदीप कुमार ने आवश्यक दिशा निर्दश देते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना कम होगी।उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है। ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा। डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में असमाजिक तत्वों, अपराधियों व शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें एवं उनकी सूचना तुरंत अपने पदाधिकारी को दें।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने- अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे।डीएसपी ने कहा कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद पर भी विशेष रूप से आप लोग ध्यान दें,जो क्षेत्र में गड़बड़ी करता है,उसकी सूचना तुरंत थाने में दें,उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्यौहार को लेकर भी आप लोग अलर्ट रहें,क्षेत्र में जो बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं,उसपर विशेष रूप से ध्यान रखें, 

राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया राजगीर अनुमंडल कार्यालय में 8 थानों के चौकीदारों को क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया Reviewed by News Bihar Tak on January 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.