इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,मनरेगा से जलवायू अनुकूल एवं टिकाऊ योजना का होगा निर्माण
इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का उदघाटन UNDP के NRM विशेषज्ञ डॉo कृष्ण मुरारी, संतोष कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी इस्लामपुर, Change Alliance पटना से सौरभ मोहंता एवं ICRG नालंदा DC गणेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।प्रशिक्षक डॉo मुरारी ने प्रषिक्षण में जलवायु अनुकूल टिकाऊ योजना हो जिससे ग्राम पंचायत में समुदाय के लिए आजीविका साधन का निर्माण के लिए तकनीकी ज्ञान देकर प्रतिभागियों को समझ स्थापित किया।जिससे कृषि को बढ़ावा के लिए आहार, तालाब, पाइन एवं वृक्षरोपण का काम हो सके।
कार्यक्रम पदाधिकरी संतोष कुमार ने अपने टीम को आदेशित किया कि हमलोगों को ICRG के मार्गदर्शन से कार्यों को आगे बढ़ाकर लोगों के लिए आजीविका का साधन खड़ा करना होगा ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर काम मिल सके। परियोजना कोर्डिनेटर सौरभ मोहांता ने ICRG नालंदा क्षेत्र में चयनित प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त परिचय कराया।प्रशिक्षन में DC नालंदा गणेश प्रसाद ने सभी अतिथियों को स्वागत किया और जन प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए, कार्यों एवं विकास के माध्यम से आदर्श पंचायत बनाने के लिए संयुक्त रूप से सभी का मिलकर काम करने के लिए उत्प्रेरित किया। प्रषिक्षण में ग्राम पंचायत राज मुखिया महमुदा, पचलोवा, रानीपुर एवं कई वार्ड सदस्य JE, PTA, PRS एवं CC बुद्ध प्रिय गौतम, जितेन्द्र चौधरी, मोo शमसाद आलम सहित 40 लोग उपस्थित थे।अंत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को कलस्टर कोर्डिनेटर बुद्ध प्रिये गौतम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस्लामपुर मनरेगा भवन में ICRG के संदर्भ में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,मनरेगा से जलवायू अनुकूल एवं टिकाऊ योजना का होगा निर्माण
Reviewed by News Bihar Tak
on
January 24, 2023
Rating:

No comments: