ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सड़क के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन,उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विकास का काम बहुत तेजी गति से कर रही है
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राजगीर प्रखंड अंतर्गत बरनौसा पंचायत के ग्राम-तेतरिया में नसीब पासवान के घर से महेन्द्र प्रसाद के घर तक पी0सी0सी0 सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।यह पी0सी0सी0 सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से अनुशंसा पर किया गया है।
इस सड़क के निर्माण में 5 लाख रूपये की लागत आई है।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की सुविधा उपलब्ध होने से वहाँ के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।बरसात एवं अन्य दिनों में होने वाली कठिनाई से उन्हें निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार सरकार कार्य कर रही है।अभी हाल में ही श्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों को एकसाथ नियुक्ति पत्र प्रदान कर इतिहास रचने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मेधा के आधार चयनित शिक्षक बिहार में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा की अलख जगायेगें तथा उन्हें अपना भविष्य बनाने हेतु पथ प्रदर्शित करेगें।ऐसा काम पूरे देश में अब तक नहीं हुआ है।सरकार के दृढ़ इच्छा शाक्ति का ही यह परिणाम है कि सरकार द्वारा की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने का काम रेकॉर्ड समय सीमा के अंदर किया गया है।इस अवसर पर मुखिया उस्मान गनी, प्रखंड प्रमुख रानी देवी, जयराम सिंह, मुन्ना कुमार,अजय पासवान, मारो देवी, रंजीत कुमार, अजीत वर्मा, महेंद्र यादव, सुधीर राम, अजीत केवट,रंजू देवी, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सड़क के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन,उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विकास का काम बहुत तेजी गति से कर रही है
Reviewed by News Bihar Tak
on
December 06, 2023
Rating:

No comments: