नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बेलदार बिगहा हाईस्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया
News Bihar Tak
December 27, 2024
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बेलदार बिगहा हाईस्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसका समापन शुक्रवार को किया गया है।इस प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी शामिल हुए थे।जिसमें कबड्डी फुटबॉल और 400 मीटर दौड़ का आयोजन कराया गया।खेल कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश मणि ने कहा कि दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन किया गया है इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी ,मेडल ,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया है।उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि खेलों के बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से कम कर रही है जिसका नतीजा है कि आज गांव स्तर पर हमारे खिलाड़ी खेलों में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले जिससे कि एक दूसरे में सहयोगात्मक व्यवहार बना रहे। उन्होंने कहा कि शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए खेलना बहुत जरूरी है अभी के समय में लोग मोबाइल पर गेम खेलते हैं इस तरह के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने से लोगों में शारीरिक क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही भौतिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से लोगों में एकता बढ़ती है एक जगह बैठकर लोग निर्णय लेते हैं और एक साथ टीम वर्क करने का भावना विकसित होता है। खेल के माध्यम से युवाओं में एकता की भावना तो बढ़ती हैं साथ में समुदाययिक कार्य करने को बढ़ावा मिलता है। नेहरू युवा केंद्र खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से कम कर रही है। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आज खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों तक पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर प्राचार्य महेंद्र प्रसाद, दयानंद प्रसाद, खेल शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार निराला, सिद्धार्थ कुमार ,राजा रामकुमार ,राम बच्चन कुमार, आतिश कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम स्थान रवि कुमार, दूसरा स्थान रजनीश कुमार, तीसरा स्थान प्रिंस कुमार ने हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मौसमी कुमारी, दूसरा स्थान पूजा कुमारी और तीसरा स्थान रितु कुमारी ने प्राप्त किया।फाइनल मुकाबले में कबड्डी प्रतियोगिता में पूजा कुमारी के नेतृत्व में कटारी गांव की टीम ने जीत हासिल किया।वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में बबली कुमारी ने जीत हासिल किया इसी तरह फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्सव क्लब नुन्ही ने जीत हासिल की है।
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बेलदार बिगहा हाईस्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया
Reviewed by News Bihar Tak
on
December 27, 2024
Rating:
