विशुन देव नारायण इनस्टिच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बैच 2023-24 के नामांकित छात्र- छात्राओं के बीच फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन ,डायरेक्टर डाक्टर शुभम प्रियदर्शी ने कहा नर्सिंग के क्षेत्र में नई पीढ़ी अपना भविष्य को बना रही है


राजगीर प्रखंड के छबीलापुर अंतर्गत विशुन देव नारायण इनस्टिच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बैच 2023-24 के नामांकित छात्र- छात्राओं के बीच फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर डाक्टर शुभम प्रियदर्शी एवं सचिव शैलेंद्र कुमार प्रभाकर ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य मंचन में अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस अवसर पर डायरेक्टर डाक्टर शुभम प्रियदर्शी ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में नई पीढ़ी अपना भविष्य को बना रही है। प्रशिक्षण के उपरांत वे अस्पतालों, क्लीनिकों, स्वास्थ्य विभागों, या निजी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के रूप में रोजगार पा सकते हैं। उन्होंने कहा की चिकित्सा जगत में नर्सिंग कोर्स का विशेष महत्व है। जीएनएम, बी एस सी एवं ए एन एम कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सा जगत में आकर्षक वेतन के साथ नौकरी की जा सकती है। इस प्रशिक्षण में सफल होने पर सरकारी पदों पर बेहतर वेतनमान के प्रस्ताव मिल सकते हैं। कॉलेज में नामांकित बच्चो को इंग्लिश स्पोकिंग सहित कंप्यूटर प्रशिक्षण की भी सेवा दी जा रही है ताकि भविष्य में उनकी प्रतिभा और बेहतर हो।

डायरेक्टर ने कहा कि जारी आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी भारत को 2024 तक चालीस लाख नर्सों की जरूरत है। जीएन एम कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्टाफ नर्स, होम नर्स, हेल्थ विजिटर, कमवूनीटी हेल्थ वर्कर जैसे पदो पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर प्रभाकर एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र कुमार प्रभाकर ने कहा की बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि संस्थान में छात्र छात्राओं के लिए अनेकों सुविधाएं उपलब्ध है। एम्स के मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।वहीं विशुन देव नारायण इनस्टिच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में फ्रेशर पार्टी में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। फ्रेशर पार्टी में मिस्टर एंड मिस फ्रेशर, नियत समय पर राष्ट्रगान गाने की प्रतियोगिता, स्पीच, कविता के अलावा ग्रुप नृत्य का आयोजन किया गया।

जीएनएम नर्सिंग की छात्रा निधि कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार जीती। जीएनएम वर्ग से मिस फ्रेशर बनने के साथ नियत समय पर राष्ट्रगान गाने और बेस्ट कविता के लिए सम्मानित हुई। रुचि कुमारी मिस फ्रेशर (बीएससी नर्सिंग), आशीष रंजन मिस्टर फ्रेशर (बीएससी नर्सिंग), बिंदेश्वर कुमार मिस्टर फ्रेशर (जीएनएम) में पुरस्कृत किए गए।

प्रिंस कुमार और आशीष रंजन को बेस्ट नृत्य, धनंजय कुमार को बेस्ट स्पीच के लिए पुरस्कृत किया गया। बेस्ट ग्रुप डांस में श्वेता कुमारी, अनुष्का, नंदिनी, अलीजा महेश्वरी, सलोनी, आरती को पुरस्कार मिले। डायरेक्टर डा शुभम प्रियदर्शी एवं सचिव शैलेंद्र कुमार प्रभाकर ने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।



विशुन देव नारायण इनस्टिच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बैच 2023-24 के नामांकित छात्र- छात्राओं के बीच फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन ,डायरेक्टर डाक्टर शुभम प्रियदर्शी ने कहा नर्सिंग के क्षेत्र में नई पीढ़ी अपना भविष्य को बना रही है विशुन देव नारायण इनस्टिच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बैच 2023-24 के नामांकित छात्र- छात्राओं के बीच फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन ,डायरेक्टर डाक्टर शुभम प्रियदर्शी ने कहा  नर्सिंग के क्षेत्र में नई पीढ़ी अपना भविष्य को बना रही है Reviewed by News Bihar Tak on January 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.