ऑल सेंट्स विद्यालय राजगीर एवं सिलाव शाखा में नांमाकन की प्रक्रिया हुआ शुरु,डायरेक्टर डाक्टर राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय की दोनों शाखाएं सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण
ऑल सेंट्स विद्यालय राजगीर एवं सिलाव शाखा में नांमाकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विद्यालय आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य स्तर पर जाना जाता है।बुधवार को विधालय के डायरेक्टर डाक्टर राजेश नंदन ने बताया कि वह विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
और प्रथम दिन राजगीर शाखा में 119 एवं सिलाव शाखा में 72 रजिस्ट्रेशन की गयी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया अप्रील के महीने के बाद बंद हो जाता है।जिससे अभिभावकों को नामांकन के लिए नया सत्र का इंतजार करना पड़ता है।और पिछले सत्र में अप्रैल तक सारी सीटें भर ली गयो थी जिससे अन्य इच्छुक अभिभावकों को नए सत्र में नामांकन की लिए तिथि आने का इंतजार था।उन्होनें बताया कि प्रवेश परीक्षा द्वारा इन नए बच्चों का चयन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि आज विद्यालय की दोनों शाखाएं सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है एवं यहाँ नरसरी से वर्ग 12 वीं तक की सपूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सीबीसई के नई शिक्षा नीति के मानकों के तहत विद्यालय का करिकुलम तय है एवं योग्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा उत्तम एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है। यहाँ सभी शिक्षकों ने सीबीसई द्वारा निर्धारित नई शिक्षा नीति के तहत निर्धारित 150 आवश्यक प्रशिक्षण को पूरा किया है एवं नए रंग एवं उत्साह से बच्चों के भविष्य निर्माण में समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र देश विभित हिस्सों में डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक प्रशासनिक, पुलिसिंग, न्यायालय इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों एवं विभागों में सेवा प्रदान कर विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।
श्री नन्दन ने बताया कि विद्याषय ने अलग से आई आई टी नोट के एवं जुनियर आई ए एस के लिए नाम से फाउनडेशन कोर्स की सुरुआत पिछले सत्र में की थी जो काफी सफलता पूर्वक चहा रहा है उन्होंने अभिभावकों को इन विशेष कोर्स को भी अलग से ज्वाइन करने की अपील की।
ऑल सेंट्स विद्यालय राजगीर एवं सिलाव शाखा में नांमाकन की प्रक्रिया हुआ शुरु,डायरेक्टर डाक्टर राजेश नंदन ने कहा:विद्यालय की दोनों शाखाएं सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण
Reviewed by News Bihar Tak
on
January 10, 2024
Rating:

No comments: