टमटम चालकों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिस-प्रशासन ताकि कोई समस्या नहीं हो-अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार
पुलिस- प्रशासन और टमटम यूनियन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक प्रखंड सभागार में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की। बैठक में टमटम यूनियन और पुलिस द्वारा एक दूसरे के गिले शिकवे शिकायत सुनने के बाद उसे दूर किया गया। पुराने गिले शिकवे शिकायत दूर होने के बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को सहयोग करने का भरोसा दिया गया। पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और सुंदर बनाने में टमटम चालक यूनियन और ई-रिक्शा यूनियन का सहयोग अपेक्षित है। दोनों यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने का भरोसा दिया।
बैठक में सहमति बनी की अपवाद होने पर किसी के द्वारा किसी के विरुद्ध मर्यादित व्यवहार, गाली गलौज और मारपीट करने की जगह कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टमटम यूनियन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी टमटम और ई-रिक्शा चालकों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और मारपीट करते हैं। थाना अध्यक्ष ने आस्वस्थ किया कि भविष्य में इस तरह के व्यवहार नहीं होंगे। यदि कहीं कुछ अतिशयोक्ति होती है तो उससे उन्हें अवगत कराया जाय। वह मामले का निदान अवश्य निकालेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में टमटम यूनियन और ई रिक्शा यूनियन का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि दोनों यूनियन के लोग अपने वाहनों को ऐसी जगह पड़ाव करें, जिससे पर्यटकों और मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों तथा यात्रियों को कोई परेशानी न हो। बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार के अलावे राजगीर थानाध्यक्ष चंद्रभानु, कुंड टीओपी के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण प्रताप सिंह, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, टमटम चालक यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ई-रिक्शा यूनियन के मुन्ना चौधरी, मदन चौधरी, विजय यादव, मिथिलेश कुमार राजवंशी, सचिन एवं अन्य शामिल हुये।
टमटम चालकों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिस-प्रशासन ताकि कोई समस्या नहीं हो-अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार
Reviewed by News Bihar Tak
on
February 19, 2024
Rating:

No comments: