नालंदा इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया,सांसद ने कहा : अब इस इलाके के मरीज को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं
राजगीर प्रखंड के छबिलापुर में नालंदा इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि अब इस इलाके के मरीज को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यहां ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू, फार्मेसी, लैबोरेट्री, जनरल वार्ड के अलावे बडे़ अस्पतालों की तरह मरीजों के लिए प्राइवेट रूम की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज के लिए इलाके के लोगों को बिहार शरीफ पटना और दिल्ली ले जाना पड़ता था वैसे मरीजों का इलाज अब नालंदा इमरजेंसी हॉस्पिटल में ही संभव है। यहां कुशल चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन के अलावा जले हुए मरीजों के भी इलाज और इमरजेंसी सेवा की व्यवस्था है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए अस्पताल के निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि यहां नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की व्यवस्था है। इसके अलावा लेप्रोसिक विधि से भी कुशल सर्जनों के द्वारा सभी तरह का ऑपरेशन किया जाएगा। हृदय, लीवर, छाती, गैस, पेट में जलन, पेशाब में जलन एवं पेट संबंधित सभी तरह के बीमारियों का के इलाज की व्यवस्था यहां है। आने वाले दिनों में अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनरल वार्ड के अलावे आईसीयू, वर्न वार्ड, प्राइवेट वार्ड आदि की व्यवस्था है। इस अवसर पर डॉ चंद्रकांत, डॉ अजय कुमार, डॉ चंद्रमणि आजाद, डॉ प्रियंका, डॉ वरुण कुमार शरण, डॉ रिंकी कुमारी एवं अन्य द्वारा विचार व्यक्त किया गया।
नालंदा इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया,सांसद ने कहा : अब इस इलाके के मरीज को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं
Reviewed by News Bihar Tak
on
February 22, 2024
Rating:

No comments: