रक्षाबंधन के अवसर पर वेणुवन में वन विभाग के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया-पेड़ में राखी व रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया
News Bihar Tak
August 20, 2024
रक्षाबंधन के अवसर पर राजगीर स्थित वेणुवन में वन विभाग के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन उप परिसर पदाधिकारी रजनीकांत कुमार ने बताया कि राखी का त्योहार ऐतिहासिक काल से भाई-बहन के मजबूत रिश्ते और भाई द्वारा बहन की आजीवन सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है। लेकिन वर्तमान में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ों को बचाना आवश्यक हो गया है।
इसलिए आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए हमारे वनकर्मी और शहर के समाजसेवियों द्वारा पेड़ में राखी व रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि राजगीर वासियों से अपील है कि वन संपदा हमारी धरोहर है,इसका सदुपयोग किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को समस्याओं का सामना न करना पड़े। हम सब रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों को संरक्षित करने का संकल्प लेते हैं और आम लोग भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लें।
इस अवसर पर सुधीर उपाध्याय, विजय रजक, कौशलेंद्र कुमार,पायल कुमारी, पंकज राज अर्जुन चौधरी,रंजीत कुमार,राहुल कुमार, सनोज कुमार, पुष्प रंजन, मुन्ना, चितरंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रक्षाबंधन के अवसर पर वेणुवन में वन विभाग के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया-पेड़ में राखी व रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया
Reviewed by News Bihar Tak
on
August 20, 2024
Rating:
