टम टम चालाक यूनियन एवं अनुदानित ई- रिक्शा चालक संघ द्वारा राजगीर में बैठक आयोजित किया गया- अध्यक्ष ने कहा : राजशाही अंदाज में रथ एवं टांगा यात्रा निकाली जाएगी


टम टम चालाक यूनियन एवं अनुदानित ई- रिक्शा चालक संघ के द्वारा सोमवार को राजगीर रोपवे के समीप बैठक आयोजित किया गया।बैठक में सभी टम टम चालाक एवं ई - रिक्शा चालक शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।बैठक में चालकों ने अपनी-अपनी बातों को संघ के बीच रखा।और मौके पर जो भी समस्याएं हैं उसको निष्पादन करने का आश्वासन भी दिया गया।इस अवसर अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं।

इस बार संघ के द्वारा राजगीर में पहली बार 15 अगस्त को झंडातोलन के साथ-साथ राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर राजशाही अंदाज में रथ एवं टांगा यात्रा निकाली जाएगी।जिसमें दर्जनों राथ के साथ-साथ 500 से अधिक टांगा शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर चालकों में काफी उत्साह है और संबंधित तैयारियां तेजी गति से पूरी की जा रही है। अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा रोपवे का समय चेंज किया गया है जिसके कारण टांगा चालकों को भी काफी परेशानी हो गई है।उन्होंने कहा कि विभाग के बड़ी अधिकारियों को लिखित आवेदन देखकर मांग किया जाएगा की पहले जो समय में रोपवे का परिचालन होता था उसी समय को फिर से निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा घोषणा किया गया था कि रोपवे परिसर ,कुंड क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में चार्जिंग पॉइंट लगाया जाएगा।लेकिन घोषणा के कई वर्षों के बाद भी अभी तक चार्जिंग पॉइंट एक भी स्थान में विभाग के द्वारा नहीं लगाया गया है जिसके कारण सरकार के द्वारा अनुदानित ई- रिक्शा चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन कोई ध्यान उनके द्वारा नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने सभी चालकों से अपील किया कि यहां आने वाले पर्यटकों के साथ आप लोग अच्छा व्यवहार करें ताकि राजगीर से पर्यटक वापस लौटे तो एक अच्छा संदेश लेकर जाएं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र में काफी विकास किया गया है जिसका नतीजा यह है कि यहां पर्यटकों के आवागमन में काफी बढ़ोतरी हुई है।अब यहां पूरे वर्ष पर्यटक आते हैं।इस अवसर पर संघ के सचिव मुनीलाल राजवंशी,उप सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष मदन चौधरी, अनिल यादव, नीतीश यादव, किशोरी दास, झंडू यादव, आजाद कुमार, उपेंद्र यादव, रंजीत कुमार ,मुकेश कुमार आजाद ,गुड्डू यादव ,दिनेश यादव, सुरेंद्र राम ,विजय राजवंशी, लखन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

टम टम चालाक यूनियन एवं अनुदानित ई- रिक्शा चालक संघ द्वारा राजगीर में बैठक आयोजित किया गया- अध्यक्ष ने कहा : राजशाही अंदाज में रथ एवं टांगा यात्रा निकाली जाएगी टम टम चालाक यूनियन एवं अनुदानित ई- रिक्शा चालक संघ द्वारा राजगीर में बैठक आयोजित किया गया- अध्यक्ष ने कहा : राजशाही अंदाज में रथ एवं टांगा यात्रा निकाली जाएगी Reviewed by News Bihar Tak on August 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.