टमटम परिचालन में बरती जानेवाली सावधानियों को लेकर टमटम चालक संघ के सदस्यों का मॉक ड्रिल कराया गया-अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा: राजगीर ऐतिहासिक भूमि है
राष्ट्रीयता व देशभक्ति का भाव भरने सहित टमटम परिचालन में बरती जानेवाली सावधानियों को लेकर मंगलवार को टमटम चालक संघ के सदस्यों का मॉक ड्रिल कराया गया।राजगीर टमटम चालक संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दर्जनों की संख्या में टमटम चालकों ने मॉकड्रिल में हिस्सा लिया। इस दौरान 15 अगस्त के अवसर पर निकली जाने वाली झांकी का रिहर्सल कराया गया। साथ ही घोड़े पर चढ़कर राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी देने में बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में बताया गया। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि तांगा परिचालक इनका रोजमर्रे का कार्य है। बावजूद, परिचालन की बारीकियां से इन्हें अवगत कराया गया।
साथ ही घोड़े के रखरखाव उनके खान-पान आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। इन्होंने कहा कि उत्साह के साथ टमटम चालकों ने मॉकड्रिल में हिस्सा लिया और राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।हजारों परिवारों का होता है भरण पोषण मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राजगीर ऐतिहासिक भूमि है। यहां कई धर्मों का सामंजस्य है। इसकी अंतरराष्ट्रीय ख्याति है। तांगा परिचालन यहां का परंपरागत वाहन है। इसके जरिए राजगीर में हजारों परिवार अपना भरण पोषण करते हैं। इन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सहभागिता का अभाव दिखता है।
साथ ही सरकार के स्तर पर किसी व्यापक योजना को जमीन पर नहीं उतरा जाता, जो टमटम चालकों के लिए दुर्भाग्य है। 15 अगस्त के बाद होगी बड़ी बैठक इन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद टमटम चालकों की एक बड़ी बैठक कर समस्याओं के मद्देनजर चर्चा की जाएगी और स्थानीय प्रशासन से एक शिष्टमंडल मिलेगा।मॉकड्रिल में लगभग दो दर्जन से अधिक टमटम चालकों ने हिस्सा लिया।
टमटम परिचालन में बरती जानेवाली सावधानियों को लेकर टमटम चालक संघ के सदस्यों का मॉक ड्रिल कराया गया-अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा: राजगीर ऐतिहासिक भूमि है
Reviewed by News Bihar Tak
on
August 13, 2024
Rating:

No comments: