सीएम नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचकर गंगाजल उद्धव योजना का करेंगे विधिवत उद्घाटन,अव लोगों को मिलेगा गंगा का पानी
सीएम नीतीश कुमार आज राजगीर आएंगे और अपने सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्धव योजना का उद्घाटन विधिवत करेंगे, इस कार्यक्रम को लेकर जल संसाधन विभाग एवं एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है,सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर संबंधित सभी तैयारियां उच्चस्तरीय पूरी की गई है,सीएम नीतीश कुमार आज राजगीर आएंगे और गंगाजल उद्धव योजना का उद्घाटन करेंगे, साथ ही मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, एवं अन्य कई मंत्री सांसद विधायक विधान पार्षद एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे,
उद्घाटन सत्र का मुख्य कार्यक्रम इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुख्य हॉल आयोजित किया गया है,सीएम नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों को लेकर डीएम शशांक शुभंकर अपने संभंधित पदाधिकारियों के साथ सीएम के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का पूरी तरह से निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए,डीएम शशांक शुभंकर कन्वेंशन हॉल में बैठक भी आयोजित किया, इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव,नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा, डीसीएलआर संजय कुमार,सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे,
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है कार्यक्रम स्थल से लेकर चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट एवं वरिय पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,ट्रैफिक व्यवस्था को भी पूरा ख्याल रखा गया है, जब सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरे तो जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो,
