महावीर स्वामी का दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूम-धाम से उनके दीक्षा कल्याणक भूमि राजगीर में मनाया गया,कई राज्यों के जैन श्रद्धालु हुए शामिल
जैन धर्म के 24 वें एवं अंतिम शासननायक भगवान महावीर स्वामी का दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूम-धाम से उनके दीक्षा कल्याणक भूमि राजगीर में मनाया गया,इस अवसर परदीक्षा कल्याणक के अवसर पर धूम-धाम से पूजन- अभिषेक एवं अनेक मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर विजय कुमार जैन ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत वीरशासन धाम तीर्थ’ के 11 फुट ऊँची विशाल पद्मासन प्रतिमा के समक्ष उपस्थित भक्तजनों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हुई,
उसके बाद शुरू हुआ भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक का मनोरम दृश्य एवं उसके पहले बोलियाँ लगी,पहले शुद्ध जल, फिर दूध, दही, इच्छुरस, सर्वोद्धि, घृत कलश, पंचामृत से अभिषेक किया गया तत्पश्चात् शांतिधारा, मंगल - आरती एवं पूजन के मनोरम दृश्य अनेको लोग ने अपने नेत्रों में उतारकर हृदयगम करने का प्रयास कर रहे थे। पूजन - अभिषेक के पश्चात भगवान महावीर स्वामी को रथ पर विराजमान करके वीरशासन धाम तीर्थ से रथयात्रा प्रारम्भ की गई,जुलुस में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भी इसमें सम्मिलित होकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया,
जुलुस में सम्मिलित भक्तजनों ने भगवान महावीर के संदेशो के वैनर एवं जैन धर्म के जय जयकारों के नारे लगाते हुए “वीरशासन धाम तीर्थ” से निकलकर धर्मशाला रोड, बस स्टैण्ड होते हुए दीक्षा कल्याणक स्थली पहुँचे। जहाँ भगवान महावीर के दीक्षा कल्याणक स्थली के प्राचीन चरण के समक्ष प्रभु की मनोहर प्रतिमा स्थापित कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के साथ 108 कलशो से महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जुलुस दीक्षा कल्याणक स्थली से बस स्टैंड होते हुए श्री दिगम्बर जैन कोठी तथा भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की जन्मभूमि मन्दिर राजगीर में आकर विधिवत सम्पन्न हुई।संध्या मन्दिर जी में मंगल आरती भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
इस अवसर पर संजीत जैन, मुकेश जैन, आशीष जैन, जगदीश जैन, पवन जैन, सुभाष जैन, राकेश जैन, रवि कुमार जैन, चन्दन जैन, पवन जैन, ज्ञानचंद्र जैन, अशोक जैन, बैजनाथ जैन, मनोज, उपेंद्र, संकेत, अमन, अभिषेक, गौतम, चीकू एवं महिलाएं,एवं बच्चे एवं राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक से आये जैन तीर्थ यात्री भी उपस्थित हुए।
महावीर स्वामी का दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूम-धाम से उनके दीक्षा कल्याणक भूमि राजगीर में मनाया गया,कई राज्यों के जैन श्रद्धालु हुए शामिल
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 22, 2022
Rating:

No comments: