राजगीर में सूमो से 5 लाख की शराब खेप के साथ चालक गिरफ्तार,मुजफ्फरपुर जा रही थी खेप,राजगीर पुलिस की कार्रवाई
राजगीर थाना पुलिस ने जरादेवी मंदिर के समीप कार्रवाई कर सूमो गोल्ड गाड़ी से 5 लाख की अंग्रेजी शराब खेप बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार की। खेप झारखंड से मजफ्फरपुर जा रही थी। उसी दौरान चेकिंग के क्रम में पकड़ा गया। वाहन पर हिमाचल प्रदेश निर्मित 36 कार्टन में 1132 बोतल शराब लोड थी।
जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के हसनचक बैगरा गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र रवि कुमार है।थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में सूमो से शराब खेप की बरामदगी हुई। खेप झारखंड से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस सप्लायर व धंधेबाज की तलाश में जुट गई है। वाहन से कुल 342 लीटर शराब बरामद हुई।
शराब धंधेबाज समेत दो गिरफ्तार इसी तरह पुलिस गौतम बिहार होटल के सामने सड़क से 4 लीटर चुलाई शराब के साथ नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पेजना गांव निवासी जलधारी राजवंशी के पुत्र उपेंद्र राजवंशी को गिरफ्तार की।वहीं, बंगालीपाड़ा निवासी नारायण साव के पुत्र सुबोध कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया।
राजगीर में सूमो से 5 लाख की शराब खेप के साथ चालक गिरफ्तार,मुजफ्फरपुर जा रही थी खेप,राजगीर पुलिस की कार्रवाई
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 19, 2022
Rating:

No comments: