राजगीर में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित राजकीय नलकूप योजना एवं अन्य योजनाओं के संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद तथा लिया फीडबैक

June 30, 2022

राजगीर में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित राजकीय नलकूप योजना एवं अन्य योजनाओं के संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद तथा लिया फीडबैक


राजगीर।।

त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्था के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ जमीनी स्तर पर क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के संदर्भ में आज आरआईसीसी सभागार में संवाद किया गया।लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित राजकीय नलकूप योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विभाग के अपर मुख्य सचिव रवि मनुभाई परमार द्वारा स्वयं जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया गया।फीडबैक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत गांव में राजकीय नलकूप नहीं चल रहा है,विभाग के पदाधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं,जिले में बड़े स्तर पर पैन, नहर, अहर, तालाब, सहित अन्य जो पानी का स्रोत स्थल है,जो काफी अतिक्रमण है दबंगों के द्वारा खुलेआम मिट्टी भराई कर कब्जा कर लिया गया है,


और लगातार कब्जा भी किया जा रहा है,ऐसे में जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों और पदाधिकारियों के द्वारा ठोस कदम उठाते हुए इन अतिक्रमणकारियों पर करवाई किया जाना चाहिए,जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया कि अभी मौजूदा समय में संबंधित पदाधिकारी कोई करवाई नहीं करते हैं जिसके कारण लगातार कबजा और अतिक्रमण का खेल चल रहा है,और हम लोग जनप्रतिनिधि जब मना करते हैं तो दबंगों के द्वारा गोली चलाने तक की धमकी दी जाती है,दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में  अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग की,मौके पर अपर मुख्य सचिव रवि मनुभाई परमार मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को दिशा निर्देश दिया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर करवाई करें,मौके पर अपर मुख्य सचिव रवि मनुभाई परमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार वर्ष 2019 से सभी राजकीय नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी पंचायतों को दी गई है। इसकी मोनिटरिंग के लिए जिलास्तर पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित है।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ इस संदर्भ में संवाद किया जा रहा है।और इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को विभिन्न विभागों द्वारा जमीनी स्तर पर क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रहीं हैं,उन्होंने कहा कि नालंदा जिला में 417 राजकीय नलकूप है, जिसमें 117 अभी मौजूदा समय में चालू है,और 78 राजकीय नलकूप को और चालू करने के लिए कार्य चल रहा है जिसके लिए विभाग के द्वारा 4 करोड़ 56 लाख रुपया आवंटन भी किया गया है,और शेष बचे 222 राजकीय नलकूप को भी विभाग चालू करेगी,

उन्होंने मौके पर अपने विभाग के कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया कि एक-एक राजकीय नलकूप का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट तैयार करें ताकि उसे जल्द से जल्द चालू किया जा सके,उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र के लिए इसका काफी महत्व है,और इससे काफी फायदा मिलता है, उन्होंने कहा कि यह सभी राजकीय नलकूप 30 -35 साल पहले लगाए गए थे जो बंद है, अब इसका रखरखाव पंचायत स्तर पर होना है जिसको लेकर पंचायत के मुखिया की जवाबदेही काफी बढ़ गई है,

उन्होंने कहा कि अभी 70% जनप्रतिनिधि नया चुना कर आए हैं और उन लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देना विभाग का उद्देश्य है,ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी पूर्ण रूप से हो सके, जानकारी के अभाव के कारण लोग ठीक तरह से काम नहीं कर पाते हैं, उन्होंने कहा कि राजकीय नलकूप को चलाने के लिए अब बिजली बिल भी बहुत कम देना पड़ेगा, पहले इसका बिजली बिल काफी आता था पर सरकार ने वर्ष 2019 तक का जितना भी बिजली बिल था वह बिजली बिल को सरकार ने दे दिया है, प्रदेश में लगभग 10,000 राजकीय नलकूप हैं,उनहोंने कहा कि कृषि के कार्य को देखते हुए अब मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बोर्ड को पैसे देने होंगे, उन्होंने कहा कि अगर गलत तरीके से पैसे की निकासी होती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा है, उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जो भी पुराने सिस्टम था उसको ठीक किया जा रहा है ताकि लोगों को इसका सीधा फायदा मिल सके, उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 1000 पोखर को चिन्हित किया गया है जिसका उड़ाई कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों पर तो विभाग करें कार्रवाई जरूर करेगी,कार्यक्रम में डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि सरकारी योजनाओं को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों का अहम भूमिका होता है,इसलिए हर योजनाओं का जनकारी आप लोगों तक पहुंचे इसी उद्देश्य के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,

आपदा के दौरान आप लोगों का पूरा सहयोग मिलता है जो आप लोग फीडबैक देते हैं हम लोग उस पर काम करते हैं, आप लोगों ने जिन समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया था उसे निष्पादन किया गया है और निष्पादन किया भी जा रहा है,डीएम ने कहा कि मुझे 6 महीने इस जिला में कार्यरत हुए हुआ है,और लोगों का पूरा सहयोग मुझे मिला है,उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है, राजकीय नलकूप को ठीक किया जा रहा है,ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके, उन्होंने कहा कि जिले में पंचायत सरकार भवन पंचायत का मूल केंद्र होता है, जहां जमीन की समस्या है वहां दूर किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा सके, उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली, कृषि , मनरेगा, लोहिया स्वच्छ अभियान ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकार की जो महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उस पर काफी तेजी से काम चल रहे हैं, इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि मनरेगा से जुड़े सभी कार्य जिले में काफी तेजी गति से चल रहा है,और जनप्रतिनिधि लोग जो भी फीडबैक देंगे उस पर और भी उसपर काम किया जाएगा,

उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण सर्वोच्च वरीयता प्राप्त योजना है, वित्तीय वर्ष 2022 -23 में प्रत्येक ग्राम पंचायतों को न्यूनतम 10 यूनिट अर्थात  2000 पौधा लगाना है,उन्होंने कहा कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत वार योजना का संकलन किया जाता है जिससे वार्षिक कार्य योजना कहा जाता है,साथ ही प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड सभा के माध्यम से योजना का चयन किया जाता है,एवं सभी वार्डों से प्राप्त योजनाओं पर ग्राम सभा में प्राथमिकता तय करते हुए ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाती है,उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य खेत पोखरी का निर्माण,मेड़ बंधन निर्माण, वृक्षारोपण, पशु शेड निर्माण, बकरी शेड निर्माण, मुर्गी सेड निर्माण,सुअर सेड निर्माण सहित अन्य कई योजनाओं पर कार्य किए जाते हैं,साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विभाग,परिवहन विभाग,सामाजिक सुरक्षा, कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विभाग से संबंधित सीधे तौर पर जनसरोकार,जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया गया।इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले,इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्व के बारे में बताया गया तथा इनके लिए सहयोग की अपील की गई।और जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बिहार मोटरयान (संशोधित) नियमावली के तहत वाहन दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में निकटतम आश्रितों को देय मुआवजे तथा दुर्घटना में घायलों को देय मुआवजे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

बताया गया कि मुआवजे की राशि के लिए मृतकों/ घायलों के निकटम  आश्रितों द्वारा परिवहन विभाग के वेबसाइट पर "रोड एक्सीडेंट कंपनसेशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा। इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। लोगों के बीच जानकारी के अभाव के कारण मुआवजे का आवेदन करने में अनावश्यक विलंब होता है।इसमें सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस/तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा, ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी, उपाध्यक्ष अनुराधा देवी सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं जिले भर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए,  

राजगीर में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित राजकीय नलकूप योजना एवं अन्य योजनाओं के संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद तथा लिया फीडबैक राजगीर में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित राजकीय नलकूप योजना एवं अन्य योजनाओं के संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद तथा लिया फीडबैक Reviewed by News Bihar Tak on June 30, 2022 Rating: 5

मोबाइल से बात कर युवक को प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर में अपने सहयोगियों के साथ किया अपरहण, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की

June 27, 2022

मोबाइल से बात कर युवक को प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर में अपने सहयोगियों के साथ किया अपरहण, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की


राजगीर।। 

एक लड़की ने एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर और अपने पांच साथियों के द्वारा युवक को अपराहन कर लिया,और मौके पर से रिया नाम की लड़की युवक का बाइक लेकर भी फरार हो गई,वहीं पुलिस के करवाई के बाद युवक को बरामद किया गया है,घटना के संबंध में नूरसराय थाना क्षेत्र के वारा खुर्द गांव निवासी अनित पंडित के पुत्र मोनू कुमार ने बताया कि रिया नाम की लड़की का फोन आया,जिससे मैं पिछले 6 दिनों से फोन पर बात कर रहा था,और वह फोन करके मुझे राजगीर ब्रह्मकुंड पर मिलने के लिए बुलाया, अब मैं उसी दिन 11:45 बजे दोपहर को ब्रह्म कुंड के पास पहुंचा, तो वह रिया से मिला,और उस दौरान रिया ने कहा कि मुझे खाने के लिए रेस्टोरेंट ले चलो,और हम लोगों ने रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया और उसके बाद राजगीर किला मैदान के पास पहुंचे,


उसके बाद रिया ने कहा कि तुम अपना पल्सर बाइक मुझे चलाने के लिए दो,और मैं उसे अपना बाइक चलाने के लिए दिया और उसी दौरान और एक कार वहां पहुंचा,और कार से 4 व्यक्ति उतरे और मुझे पकड़कर जबरन कार में बैठा लिया,और इन लोगों ने मेरे हाथ पर काला पट्टी बांध दिया,और उसके बाद वहां से कुछ दूर ले जाकर इन लोगों ने कहा कि तुम अपने पिता का मोबाइल नंबर बताओ तो मेरे पिता मोबाइल नहीं रखते थे पर मेरे बड़े भाई संभू पंडित जो दिल्ली में रहते हैं,और उनका नंबर उन लोगों को बताया इन लोगों के द्वारा बड़े भाई को फोन कर 10 लाख रुपये की मांग करने लगा, उसके बाद उन लोगों ने और भी नंबर मांगा,तो दोस्त कुंदन कुमार का मोबाइल नंबर मुझे याद था और उसका नंबर उन लोगों को दिया, और इन लोगों के द्वारा कहा गया कि बैंक का खाता नंबर दे रहा हूँ 10 लाख रुपया डाल दो नहीं तो इसको गोली मार देंगे,उसके बाद मेरे साथ मारपीट भी की गई और कहा कि जल्द पैसा मंगाओ नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे, उसके बाद मुझे कई स्थानों पर ले गया, आयुष के कुछ घंटे के बाद लोग आपस में चर्चा करने लगे कि हम लोगों को पुलिस ट्रैक करने लगा है,

और उसके बाद मुझे सुनसान रास्ता पर लाकर गाड़ी खड़ाकर दिया उसके बाद मुझे गाड़ी से उतारकर वहां से लोग भाग निकले, इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना युवक के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना दी पुलिस को दी,और पुलिस की विशेष टीम बनाकर लगातार छापेमारी की गई,और पुलिस के लगातार तफ्तीश के कारण घटना के अंजाम देने वाले बदमाश युवक को छोड़कर फरार हो गए,थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल की बरामदगी और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है, इस घटना में रिया नाम की लड़की एवं इनके चार सहयोगी सामिल है,जो इस घटना को अंजाम दिया है, बताते हुए चले कि इस तरह की लड़कियां भोले-भाले लड़कों को फोन कर अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उसे अपराहन अपने लोगों के द्वारा कराती है,और उससे मोटी रकम वसूलने का काम करती है,और इस तरह का गिरोह अब बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी अब इस तरह का घटना को अंजाम दे रहा है,  

मोबाइल से बात कर युवक को प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर में अपने सहयोगियों के साथ किया अपरहण, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की मोबाइल से बात कर युवक को प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर में अपने सहयोगियों के साथ किया अपरहण, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की Reviewed by News Bihar Tak on June 27, 2022 Rating: 5

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती को लेकर राजगीर से रथ यात्रा निकाली गयी,सचिव ने कहा:यह रथ यात्रा जिले के गांव-गांव जाकर छत्रपति शाहूजी महाराज के इतिहास के बारे में लोगों को बतायेगी

June 25, 2022

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती को लेकर राजगीर से रथ यात्रा निकाली गयी,सचिव ने कहा:यह रथ यात्रा जिले के गांव-गांव जाकर छत्रपति शाहूजी महाराज के इतिहास के बारे में लोगों को बतायेगी


राजगीर।।

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती को लेकर राजगीर से रथ यात्रा निकाली गयी। इसे अनार्य प्रगति मिशन के सचिव संपती कुमार, समाजसेवी प्रियदर्शी बिरेन्द्र प्रसाद, मनोहर कुमार चौधरी, अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार,अधिवक्ता आशुतोष कुमार, सुखनारायण गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जिले में भ्रमण के लिए रवाना किया। सचिव संपती कुमार ने कहा कि यह रथ यात्रा जिले के गांव-गांव जाकर छत्रपति शाहूजी महाराज के इतिहास के बारे में लोगों को बतायेगी। जयंती 26 जून को सरस्वती भवन में मनाया जायेगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। उनहोंने कहा कि शाहूजी मराठा के भोंसले राजवंश के राजा और कोल्हापुर की भारतीय रियासतों के महाराजा थे। वे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज थे। इनका बचपन का नाम यशवंत राव था। उनके बताये रास्ते पर चलकर ही देश का असल विकास हो सकता है। छत्रपति साहू जी एक सच्चे समाजसुधारक थे। वे राजा होते हुए भी दलित और शोषित वर्ग के कष्ट को समझते थे और उनसे लगाव रखते थे। उन्होंने दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की शुरूआत की थी। उनके शासन काल में बाल विवाह पर रोक लगाया गया था। साहूजी के पिता श्रीमंत जयसिंह राव आबासाहब घाटगे थे। उनकी माता राधाबाई थी।


उन्होंने अपने शासन काल में 1902 में आरक्षण की व्यवस्था करायी थी। कोल्हापुर के शासन-प्रशासन के 50 प्रतिशत पद पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित किये थे। साहू जी महाराज ने भीमराव अम्बेडकर को उच्च शिक्षा के लिए विलायत भेजने में अहम रोल अदा की थी।उन्हें बालक भीमराव अम्बेडकर की तीक्ष्ण बुद्धि के बारे में पता चला तो वे खुद उनसे मिलने गये। उनके राज्य में कोल्हापुर के अंदर ही दलित-पिछड़ी जातियों के दर्जनों समाचार पत्र और पत्रिकाएं प्रकाशित होती थी। छत्रपति शाहू जी महाराज के कार्यों से उनके विरोधी भयभीत हो गये थे।उन्होंने कहा था कि जब तक आदमी को आदमी नहीं समझा जायेगा समाज का चौतरफा विकास नहीं हो सकता है।इस मौके पर डोली यूनयिन के अध्यक्ष कृष्ण चन्द्रवंशी, रामस्वरूप प्रसाद,,मोहन कुमार, उदय कुमार, आनंदी राम, शंभु कुमार, गौतम कुमार गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।

 

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती को लेकर राजगीर से रथ यात्रा निकाली गयी,सचिव ने कहा:यह रथ यात्रा जिले के गांव-गांव जाकर छत्रपति शाहूजी महाराज के इतिहास के बारे में लोगों को बतायेगी छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती को लेकर राजगीर से रथ यात्रा निकाली गयी,सचिव ने कहा:यह रथ यात्रा जिले के गांव-गांव जाकर छत्रपति शाहूजी महाराज के इतिहास के बारे में लोगों को बतायेगी Reviewed by News Bihar Tak on June 25, 2022 Rating: 5

राजगीर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में किसान की 50 डिसमिल जमीन नकली कागजात बनाकर लोगों ने बेच डाला,पुलिस मामले की जांच में जुटी

June 25, 2022

राजगीर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में किसान की 50 डिसमिल जमीन नकली कागजात बनाकर लोगों ने बेच डाला,पुलिस मामले की जांच में जुटी


राजगीर!! 

राजगीर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में एक किसान की लगभग 50 डिसमिल से अधिक जमीन नकली कागजात बनाकर बेचने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताया जा रहा है,इस मामले को लेकर पीड़ित किसान ने आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है,पीड़ित किसान मदन सिंह एवं उनके पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि गया जिला के वभण्डी गांव निवासी कपिल देव सिंह अपने रिश्तेदार चकपर गांव निवासी दिलीप सिंह सहित अपने अन्य कई रिश्तेदारों के साथ मिलकर नकली कागजात बनाकर हमारा लगभग 50 डिसमिल से अधिक जमीन को बेचने का काम किया हैं,और यह जमीन हमारे पूर्वजों की खतियानी जमीन है,


इनहोने बताया कि जब हम लोगों को पता चला और विरोध करना शुरू किए तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, और एक करोड़ रुपये रंगदारी की भी मांग कर रहा है,और इस मामले को लेकर राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज आरोपियों के खिलाफ कराया गया है,ताकि कार्रवाई की जा सके,इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है,और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

राजगीर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में किसान की 50 डिसमिल जमीन नकली कागजात बनाकर लोगों ने बेच डाला,पुलिस मामले की जांच में जुटी राजगीर क्षेत्र के महादेवपुर गांव में किसान की 50 डिसमिल जमीन नकली कागजात बनाकर लोगों ने बेच डाला,पुलिस मामले की जांच में जुटी Reviewed by News Bihar Tak on June 25, 2022 Rating: 5

सृजन संस्था के द्वारा राजगीर में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा:नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनायें है,जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी

June 24, 2022

सृजन संस्था के द्वारा राजगीर में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा:नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनायें है,जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी 


राजगीर।।

सृजन संस्था के द्वारा आयोजित पर्यटन स्थल राजगीर के बौद्ध धर्माकुर सभा भवन में आयोजित पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक आवासीय प्रशिक्षण का समापन किया गया,इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीने अभिनेता रक्षित कुमार,प्रशिक्षक राकेश रंजन भारतेंदु नाट्य एकादमी लखनऊ,नगर परिषद राजगीर के नगर प्रबंधक राजमणि कुमार गुप्ता,नगर परिषद राजगीर व सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत,कांग्रेस नेता डॉक्टर अमित कुमार पासवान शामिल हुए, इस अवसर पर अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा कि राजगीर बहुत पवित्र भूमि है,और यहाँ आगे बढने की काफी सम्भावनाये है मैं भैया अजित एवम सृजन न्यास का आभारी हूँ कि नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण में मुझे बुलाया गया है मुझें मेरी बचपन याद आ गई  इसी तरह मैं भी दरी पर बैठ कर नुक्कड़ नाटक, संघर्ष करते हुवे आगे इस मुकाम तक पहुंचा हु।


प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आपने आप को कभी भी छोटा नही समझना आज बड़े बड़े स्टार इसी तरह नुक्कड़ नाटक करके संघर्ष के बदौलत आज परचम लहरा रहे है।नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनाये जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी,तथा समाजिक समस्याओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम है।इस अवसर पर नगर प्रबंधक राजमणि कुमार गुप्ता ने कहा कि सृजन न्यास के सभी कार्यकर्ताओं को, सभी कलाकारों को और खासकर भैया अजित जी को जिस तरह दिन रात समाजिक कार्यो में लगे रहते है कविले  तारीफ है लोगों को जागरूक करने में सदैव तत्पर रहते है हम बधाई देते है कि सृजन आगे बढे नगर परिषद के ओर से हर सम्भव मदद मिलेगी।इस अवसर पर नगर परिषद राजगीर व सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर एवं सृजन के अध्यक्ष भैया अजीत जी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा से जोड़ कर कला के माध्यम से यहाँ की संस्कृति, धरोहरों, एवम विलुप्त हो रही विधा जैसे कजरी बिरहा, आल्हा रूदल,सांझा पराती,चईता चईती सोहर, निर्गुन आदि को पुनः जीवित करना ।

एवम समाज मे बढ़ रहे अश्लील गीतों का प्रचलन को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण करना एवम लोगो के बीच शुद्ध मनोरंजन करना हमारा लक्ष्य है।बहुत जल्द सौ युवक युवतियों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के सपनो को पुरा करने के लिये दहेज प्रथा,बाल विवाह, बालिका भ्रूण हत्या जैसे विषयों को लेकर साइकिल यात्रा की जाएगी जिसकी तैयारी चल रही है।सृजन के महासचिव पृथिवीराज ने कहा कि इस प्रशिक्षण में कई जिले के प्रतिभागी भाग लेने वाले थे परन्तु आवागमन बाधित होने कारण कुल पन्द्रह प्रतिभागियों में भाग लिया जिनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित उमराव प्रसाद निर्मल, रमेश कुमार पान, अनिता कुमारी गुप्ता ,गोपाल भदानी, पिंटू कुमार ,विजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे,

सृजन संस्था के द्वारा राजगीर में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा:नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनायें है,जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी सृजन संस्था के द्वारा राजगीर में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा:नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनायें है,जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी Reviewed by News Bihar Tak on June 24, 2022 Rating: 5

उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद में मुख्यमंत्री से वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि

June 16, 2022

उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद में मुख्यमंत्री से वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि


नगरनौसा।।

नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि गुरुवार के दिन उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऑनलाइन माध्यम से आयोजित संबोधित उन्मूखीकरण व संवाद कार्यक्रम में वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े।इस बात की जानकारी देते हुए आदर्श पंचायत भुतहाखार के मुखिया नीरजा कुमारी ने बताया कि उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऑनलाइन के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मूखीकरण व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम पटना मुख्य सचिवालय के सभागार कक्ष में आयोजित हुआ था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।


संबोधन का सीघा प्रसारण किया गया था कार्यक्रम में पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े।उन्होंने यह भी बताया कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि  को प्रशिक्षण दिया जाना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी प्रतिनिधियों को उनके दायित्व, कर्तव्य और अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी।

प्रतिनिधियों को खासकर पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सात निश्चय की योजनाओं और केंद्रीय योजना और राज्य योजना आयोग के प्राप्त धन राशि को खर्च करने और पंचायतों का आडिट कराने की भी जानकारी दी जाएगी।साथ ही सभी पंच और सरपंचों को चाणक्या ला यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे। करीब सवा लाख वार्ड पंच और सरपंचों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। क्रमवार प्रशिक्षण देने की तैयारी है।कार्यक्रम में मौके पर मुखिया नीरजा कुमारी, तकनीकी सहायक मनीष कुमार, किसान समन्वयक राकेश कुमार सहित पंचायत के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद में मुख्यमंत्री से वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद में मुख्यमंत्री से वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि Reviewed by News Bihar Tak on June 16, 2022 Rating: 5

विद्युत विभाग की विशेष टीम ने पर्यटन स्थल राजगीर के जंगल रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए काफी मात्रा में विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा है, 10 लाख 76 हजार 166 रुपया लगाया गया जुर्माना

June 13, 2022

विद्युत विभाग की विशेष टीम ने पर्यटन स्थल राजगीर के जंगल रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए काफी मात्रा में विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा है, 10 लाख 76 हजार 166 रुपया लगाया गया जुर्माना


राजगीर।। 

विद्युत विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पर्यटन स्थल राजगीर के जंगल रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए काफी मात्रा में विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा है,इस अवसर पर विद्युत विभाग के एसडीओ मोहम्मद इंतजार अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की विशेष टीम ने जंगल रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई है,मौके पर पाया गया कि पहले से केबुल को बायपास कर काफी मात्रा में विद्युत की चोरी की जा रही है,


एसडीओ ने बताया कि यह जंगल  रेस्टोरेंट पप्पू राज के द्वारा चलाया जा रहा था,और विद्युत चोरी के आरोप में विभागीय कार्रवाई करते हुए 10 लाख 76 हजार 1 सौ 66 रुपया जुर्माना किया गया है,और राजगीर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है,एसडीओ ने बताया कि विभाग के द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में शामिल कनिय विद्युत अभियंता आकाश कुमार,विकास रंजन राकेश कुमार अनूप कुमार संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित थे  

विद्युत विभाग की विशेष टीम ने पर्यटन स्थल राजगीर के जंगल रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए काफी मात्रा में विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा है, 10 लाख 76 हजार 166 रुपया लगाया गया जुर्माना विद्युत विभाग की विशेष टीम ने पर्यटन स्थल राजगीर के जंगल रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए काफी मात्रा में विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा है, 10 लाख 76 हजार 166 रुपया लगाया गया जुर्माना Reviewed by News Bihar Tak on June 13, 2022 Rating: 5

राजगीर के हरीपिंड में डांस कराने के नाम पर कोलकाता और दिल्ली से लाए गए लड़कियों को जबरन डरा धमकाकर एवं मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा था,पुलिस ने किया करवाई

June 06, 2022

राजगीर के हरीपिंड में डांस कराने के नाम पर कोलकाता और दिल्ली से लाए गए लड़कियों को जबरन डरा धमकाकर एवं मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा था,पुलिस ने किया करवाई


राजगीर।। 

राजगीर थाना क्षेत्र के हरीपिंड में कोलकाता से दो और दिल्ली से एक गरीब घर के भोली भाली लड़कियों को डांस कराने के नाम पर लाया गया था,और उससे जबरन डरा धमकाकर एवं मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा था, जब यह लड़कियां अत्याचार नहीं सह पाई तब जाकर एक लड़की ने किसी तरह राजगीर पुलिस का नंबर व्यवस्था कर राजगीर थाना प्रभारी को इस घटना की सूचना से अवगत कराया,उसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन और लड़कियों को वहां से मुक्त कराया,और मौके पर से मुख्य सरगना रामलाल को गिरफ्तार किया गया है,जो दूसरे राज्यों से गरीब परिवार की लड़कियों को किसी तरह फुसलाकर राजगीर लाकर डांस के नाम पर जबरन देह व्यापार का काम कराता था,इतना ही नहीं राजगीर के बड़े-बड़े होटलों में भी लड़कियां सप्लाई की जाती थी,और सफेद पोस से लेकर बड़े- बड़े घर के लोग दलालों को मोटी रकम देकर  लड़कियों को ले जाते थे,देखा जाए तो राजगीर में काफी दिनों से यह धंधा फल-फूल रहा है,इतना ही नहीं अभी भी बहुत सारी लड़कियां राजगीर में है जिससे देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है,मिली जानकारी के अनुसार राजगीर से लड़कियां आसपास के जिले जैसे नवादा से पूरा गया जहानाबाद पटना सहित अन्य जगहों में भी होटलों में भेजा जाता है, कई बार इन जिलों में भी गिरफ्तारी हुई थी जिसमें लड़कियों ने कबूला था कि उन्हें राजगीर में रखकर यहां उन्हें भेजा जाता है,


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजगीर में इस धंधे में कई बड़े लोग भी शामिल हैं,और इसको बढ़ावा देने में लगे हुए हैं,लड़कियों का कहना है कि उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम शादी विवाह आर्केस्ट्रा एवं अन्य कार्यक्रमों में डांस कराने के नाम पर लाया जाताहै,और यहाँ आने पर उनको जबरन डरा धमका कर मारपीट करते हुए देह व्यापार में धकेल दिया जाता है, इतना ही नहीं लड़कियां अगर विरोध करती है तो उन्हें जान मारने के लिए धमकी दी जाती है,इस अवसर पर राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कोलकाता से दो और दिल्ली से एक गरीब घर की भोली भाली लड़की को डांस कराने के नाम पर राजगीर लाया गया था,और  रामहरि पिंड के एक घर में कैद इन लड़कियों को कैद कर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था,

जब यह लड़कियां विरोध करती थी तो इसके साथ मारपीट किया जाता था, इसी तीन लड़की में से एक लड़की ने  पुलिस को सूचना दिया और उसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके पर से तीनों लड़कियों को मुक्त कराया गया है और इसका मुख्य सरगना रामलाल को गिरफ्तार किया गया है, थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार रामलाल को जेल भेज दिया गया है,थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में और भी जो लोग जुड़े हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,  

राजगीर के हरीपिंड में डांस कराने के नाम पर कोलकाता और दिल्ली से लाए गए लड़कियों को जबरन डरा धमकाकर एवं मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा था,पुलिस ने किया करवाई राजगीर के हरीपिंड में डांस कराने के नाम पर कोलकाता और दिल्ली से लाए गए लड़कियों को जबरन डरा धमकाकर एवं मारपीट कर देह व्यापार कराया जा रहा था,पुलिस ने किया करवाई Reviewed by News Bihar Tak on June 06, 2022 Rating: 5

राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का हुआ आयोजन:बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा की कांग्रेस एक समूह की पार्टी है

June 02, 2022

राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का हुआ आयोजन:बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा की कांग्रेस एक समूह की पार्टी है।शक्तिशाली होने के बावजूद कांग्रेस बिहार में सत्ता के पीछे रह जाती है,इस संकल्प शिविर में कांग्रेस आत्ममंथन करेगी


राजगीर।। 

राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया,शिविर का उद्घाटन बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास,प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने किया।इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा की कांग्रेस एक समूह की पार्टी है।शक्तिशाली होने के बावजूद कांग्रेस बिहार में सत्ता के पीछे रह जाती है।इस संकल्प शिविर में कांग्रेस आत्ममंथन करेगी और  बिहार की जनता के अनुरूप कांग्रेस को एक शक्तिशाली संगठन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रखंड से लेकर मंडल स्तर पर इकाई का गठन किया जाएगा  और 50 उम्र के नीचे वाले व्यक्ति को ही संगठन में लगाया जाएगा।उन्होंने बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के संबंध में कहा कि राजगीर में  शिविर और एमएलसी चुनाव के बाद ही नए प्रदेश अध्यक्ष पर कोई निर्णय लिया जाएगा।


इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस नव संकल्प शिविर में पार्टी की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।शिविर में पार्टी की बेहतरी के लिए जो निर्णय लिया जाएगा उस निर्णय को कांग्रेस आलाकमान के समक्ष  रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा - जदयू के  संबंध  अच्छे नहीं रह गये हैं जिसके कारण भाजपा और जदयू का गठबंधन कभी भी टूट सकता है। इस शिविर में पार्टी की ओर से राजनीतिक,युवा मामले व बेरोजगारी, कृषि व किसान सहित छह प्रस्ताव  पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस चिंतन शिविर को 6 भागों में बांटा गया है।आप लोग अपनी अपनी राय दें ताकि और भी सुधार लाया जा सके।

किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका भी आप लोग ध्यान रखेंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोग अपना फायदा और यूगो छोड़कर पार्टी के लिए सोचेंगे तो दोनों का फायदा होगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार ने कहा कि संकल्प लीजिए जो हम लोगों ने 1977 ने लिया था। हम लोग 1990 तक बिहार में सत्ता में रहे।और 1990 के बाद ऐसा क्या हुआ जो सत्ता से दूर हमलोग है। उन्होंने कहा कि 1970 के संघर्ष में लाठी खाने वाले भी लोग यहां बैठे हैं।उस समय भी गुटबाजी थी पर लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया था।आज कांग्रेस को बढ़ाने की लड़ाई नहीं है।सिर्फ हम आगे बढ़े, उन्होंने मंच से ऊंचे स्वर में कहा कि सच कहना बगावत है तो समझो कि हम बागी हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि कारण का आकलन नहीं होगा जब तक निदान नहीं होगा। हम अन्य राज्यों की तरह मजबूत है।बिहार में गठबंधन में रहते हैं तो हमारा ताकत कमता है।गठबंधन में नहीं रहते हैं तो हमारा ताकत बढ़ता है।हम से लोग नाराज इसीलिए है। जो जंगलराज राबड़ी जी का राज्य में था।और कांग्रेस उसी के साथ खड़ी होगी तो हमारा क्या होगा।जंगल राज की बात स्वयं सोनिया गांधी जी कहते थे,15 सालों के राज्य में जिनका दोस था हम उनके साथ रहेंगे तो यही होगा होगा।हम यात्रा कर ले, जन संपर्क करें कर ले, हमलोगों को इन बातों को अपने नेता के समक्ष रखना है।राजद एक विवादित पार्टी है।

राजद कांग्रेस को अपमानित कर रहा है।और इस पर हम लोगों को विशेष रुप से ध्यान देना होगा। संगठन में देखा जा रहा है कि जब लोगों को पदो पर नियुक्ति करते हैं तो यह देखते हैं कि हमारा क्या फायदा होगा।स्वच्छ छवि के लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा।तभी पार्टी मजबूत होगी। इस अवसर पर विधान परिषद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कई वर्षों के बाद राजगीर में इस तरह का कार्यक्रम पार्टी का हो रहा है।आज बिहार में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है।बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है 1974 में जो जेपी आंदोलन हुआ था।जो सत्ता में बैठे लोग हैं उसी जेपी आंदोलन की उपज है।यह लोग बिहार को आगे बढ़ाने का जो संकल्प लिए थे।जब इन बातों को समीक्षा की जाती है तो यह पता चलता है कि यह लोग जेपी के सपनों को तोड़ने का काम किया है। जो परिस्थितियां आज बिहार में शिक्षा में है वह अराजकता की स्थिति है।आज बिहार में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं है। बेरोजगारी की बात करते हैं तो 3 गुना से अधिक बेरोजगारी बढ़ गया है। भैया जो सत्ता में बैठे लोग हैं सिर्फ अपने-अपने राजनीति लाभ मे लगे हुए हैं।आज देखा जा रहा है कि दोनों पार्टियां आपस में लड़ रही है।जो सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है।शिक्षा का बजट सरकार मे 42 हजार करोड़ है। पर शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है।बिहार में 2 लाख से अधिक शिक्षक का पद खाली है। सवाल उठता है कि आप इतने दिनों से सत्ता में हैं।और क्या कर रहे है।आज स्कूल के भवन नहीं है।स्वास्थ विभाग आज बीजेपी का आदमी देख रहा है।अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है।मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण होता है।सबका साथ -सबका बिकास सिर्फ इनका यह भाषण ही सुनने को मिलता है। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है पर यह लोग काम करना नहीं चाहते हैं।बिहार की जनता की चिंता सरकार को नही है।सिर्फ इनको सत्ता की कुर्सी चाहिए। बिहार में रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां के लोग दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं।सरकार की गलत नीतियों ने लोगों को कर्जदार बना दिया है। यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबते जा रहा है। विश्वविद्यालय कुलपतियों की बहाली में काफी भ्रष्टाचार है।बिहार के विश्वविद्यालयों में उत्तर प्रदेश के ही सिर्फ कुलपती देखे जा रहे हैं। जो एक शोध का विषय है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नालंदा गृह जिला है क्या नालंदा जिला में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जिनको विश्वविद्यालय में कुलपति बनाया जा सके।सत्ता में बैठे यह लोग बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।इस अवसर पर पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि बिना संगठन का कोई पाटी नहीं होता है।सभी लोग एकजुट होकर काम करेंगे तो पार्टी जरूर मजबूत होगा। हमारे छोटे छोटे जो कार्यकर्ता हैं अगर उनको भी समस्या होता है तो पार्टी के बड़े नेता उनके पास जाएं उनकी समस्याओं से रूबरू हो। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ पद का भोगी बनते हैं।पद की गरिमा को भी समझना चाहिए। हम लोकसभा, विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं।पर संगठन के रो रहे हैं।पार्टी आज सिमटते जा रहा है।पार्टी को पंचायत बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा। हम प्रखंड तक ही सिमटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि किसी की पॉकेट का संगठन नहीं बनना चाहिए।सभी को एक साथ लेकर चलना चाहिए।आज हम लोग कमजोर है।और वैसाखी खोजते हैं।उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को आरजेडी बर्बाद कर रही है। बा लोग कहते हैं कि कांग्रेस के कारण हम सरकार नहीं बना पाए।पर उनके द्वारा जो टिकट दिया जाता है वह आप लोग देखते हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि उदयपुर चिंतन शिविर के बाद यह तय हुआ कि राज्य के स्तर पर भी नव संकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया जाए।

तथा राज्य स्तर पर विचार किया जाए कि वह कौन से कारण और परिस्थितियां है।जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी जनता से दूर हो गई है।और इसे कैसे पुर्न स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी मौजूदा सरकार सत्ता में बैठे जो लोग हैं। एक दूसरे से हटते हैं तो कभी एक दूसरे से जुडते है। दोनों पार्टियों को सिर्फ सत्ता का लालच है।कांग्रेस अब इनके गलत नीतियों का विरोध कर रही है। इन लोगों को बिहार का विकास नहीं चाहिए सिर्फ सता का कुर्शी चाहिए।राजद के संबंध पर उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को अपनी बातों को रखने का हक है। और जो बातें निकल कर आएगा।और उन बातों को हम लोग राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी बातों को लिया शिविर का आयोजन किया गया है लोग अपनी अपनी बातों को रख रहे हैं।शिविर में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया।

राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का हुआ आयोजन:बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा की कांग्रेस एक समूह की पार्टी है राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का हुआ आयोजन:बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा की कांग्रेस एक समूह की पार्टी है Reviewed by News Bihar Tak on June 02, 2022 Rating: 5

Subscribe Us

Powered by Blogger.