उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद में मुख्यमंत्री से वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि
उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित संवाद में मुख्यमंत्री से वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि
नगरनौसा।।
नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि गुरुवार के दिन उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऑनलाइन माध्यम से आयोजित संबोधित उन्मूखीकरण व संवाद कार्यक्रम में वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े।इस बात की जानकारी देते हुए आदर्श पंचायत भुतहाखार के मुखिया नीरजा कुमारी ने बताया कि उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऑनलाइन के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मूखीकरण व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम पटना मुख्य सचिवालय के सभागार कक्ष में आयोजित हुआ था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
संबोधन का सीघा प्रसारण किया गया था कार्यक्रम में पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े।उन्होंने यह भी बताया कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया जाना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी प्रतिनिधियों को उनके दायित्व, कर्तव्य और अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रतिनिधियों को खासकर पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सात निश्चय की योजनाओं और केंद्रीय योजना और राज्य योजना आयोग के प्राप्त धन राशि को खर्च करने और पंचायतों का आडिट कराने की भी जानकारी दी जाएगी।साथ ही सभी पंच और सरपंचों को चाणक्या ला यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे। करीब सवा लाख वार्ड पंच और सरपंचों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। क्रमवार प्रशिक्षण देने की तैयारी है।कार्यक्रम में मौके पर मुखिया नीरजा कुमारी, तकनीकी सहायक मनीष कुमार, किसान समन्वयक राकेश कुमार सहित पंचायत के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

No comments: